कुछ ही समय पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने एचडी कुमारस्वामी ने आज अपना पहला बजट पेश किया। इस बजट में कुमारस्वामी ने किसानों की कर्ज माफी का ऐलान किया है। इस बजट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विश्वास जताया था कि सरकार चुनावी वादे के मुताबिक किसानों के कर्ज माफ करेगी। मुख्यमंत्री ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि वे ऑफिस संभालने के 24 घंटे के भीतर करीब 53 हजार करोड़ रूपये का किसान ऋण माफ कर देंगे।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा- “कर्नाटक बजट की पूर्व संध्या पर मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार अपने वादे के अनुरूप खेती को लाभकारी बनाने के लिए किसानों के ऋण माफ करेगी। यह बजट हमारी सरकार के लिए एक अवसर होगा कि वह कर्नाटक में ऐसा कर देशभर के किसानों की उम्मीद जगाए।”
Latest India News