मेरठ: हाल ही में एक बीजेपी नेता और उनके बेटे का पुलिस के साथ झड़प का मामला सामने आया है। दरअसल मामला उस समय का था जब मेरठ के परतापुर थाने के सामने चेकिंग करते हुए पुलिस ने हूटर बजा रही लग्जरी कार रोकी तो बीजेपी नेता के बेटे ने कथित तौर पर पुलिस से अभद्रता की। उसने पुलिसवालों को 24 घंटे में वर्दी उतरवाने की धमकी दी। जब पुलिस ने अंकित को थाने ले जाने की कोशिश की तो पहले उसने इंस्पेक्टर के साथ हाथापाई की और बाद में पिता को फोन मिला दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने बेटे के साथ हो रही पुलिस की बहस के बीच बीजेपी नेता संजय त्यागी आ गए और उन्होंने अपना परिचय दिया। मेरठ की दक्षिण विधानसभा सीट से विधानसभा प्रभारी संजय त्यागी प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी त्यागी के भाई हैं। उनके बेटे अंकित त्यागी जब पुलिस पर चिल्लाने लगे तो पुलिस ने उन्हें जीप में बैठा दिया। अपने बेटे को जीप से निकालने के लिए बीजेपी नेता पुलिस से भिड़ गए। पुलिस ने अंकित से गाड़ी में अपारदर्शी शीशे लगाने पर सवाल किए थे।
मामले की जानकारी होते ही कई बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस स्टेशन पहुंच गए और बाद में अंकित त्यागी को लॉकअप से बाहर कर दिया गया। हालांकि, बीजेपी नेता का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की। उन्होंने कहा कि जब मैंने अंकित को जीप में बैठाने का कारण पूछा तो मेरे साथ भी बदसलूकी की गई।
Latest India News