#ChunavManch: राहुल गांधी प्रॉफिट और टर्न ओवर का फर्क नहीं जानते: अमित शाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य में होने जा रहे इस चुनाव को 2019 के आम चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है और यही वजह है कि पूरे देश में इस चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दलों में उत्साह है वहीं लोगों में उत्सुकता भी है...
नई दिल्ली: कुछ ही महीने में गुजरात में चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले इंडिया टीवी रविवार को लेकर आया चुनावों का सबसे बड़ा शो "चुनाव मंच" जहां गुजरात की राजनीति से जुड़े सारे दिग्गज एक मंच पर नज़र आए। अहमदाबाद से रजत शर्मा के साथ चुनाव मंच दिन भर राजनीति के दिग्गजों ने सवालों के जवाब दिए। गुजरात के चुनावी दंगल में दांव लगा रही सभी पार्टियों के नेताओं का जनता आमना सामना हुआ। नेताओं ने बताया कि गुजरात के लोगों के लिए क्या हैं उनके वादे और गुजरात के लिए क्या हैं उनके इरादे। क्या बीजेपी लगाएगी जीत का पंच या कांग्रेस कर पाएगी वापसी? क्या होगा फैसला गुजरात का?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य में होने जा रहे इस चुनाव को 2019 के आम चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है और यही वजह है कि पूरे देश में इस चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दलों में उत्साह है वहीं लोगों में उत्सुकता भी है। इस चुनावी सरगर्मी की आहट को अपने दर्शकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से देश के प्रमुख न्यूज़ चैनल इंडिया टीवी ने अपने ''चुनाव मंच'' के जरिए अहमदाबाद में दिन भर जनता को नेताओं से सवाल पूछने का मौका दिया और उन तक नेताओं की बात पहुंचाई।
LIVE अपडेट्स
चुनाव मंच में BJP अध्यक्ष अमित शाह LIVE
- अगर आरोप सच हैं तो कोर्ट के सामने जाएं: अमित शाह
- हमने उनके आरोप का जवाब दिया है: अमित शाह
- भ्रष्टाचार करने वाले ही सवाल उठा रहे हैं: अमित शाह
- पीयूष गोयल मंत्री होने के नाते नहीं नेता होने के नाते सामने आए थे: अमित शाह
- हमने 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस किया है: अमित शाह
- जय शाह के खिलाफ गलत तथ्य पेश किए गए है: अमित शाह
- राहुल गांधी प्रॉफिट और टर्न ओवर का फर्क नहीं जानते: अमित शाह
- GST पर हम कारोबारियों की समस्या को सुन रहे हैं: अमित शाह
- हमने गुजरात में सड़कों का जाल बिछाया है: अमित शाह
- माता मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर आधी हो गई है: अमित शाह
- गुजरात में जनता की कृपा से तीन-चौथाई बहुमत से BJP की सरकार बनेगी: अमित शाह
- BJP के शासन में गुजरात में शांति रही, तभी तरक्की हुई: अमित शाह
- राहुल के लिए विकास मजाक, हमारे लिए विकास मिजाज: अमित शाह
- कांग्रेस ने नर्मदा योजना को जानबूझकर रोका था, मोदी जी के आने के बाद नर्मदा का काम शुरू हुआ: अमित शाह
- गुजरात की जनता को मालूम है गुजरात में क्या परिवर्तन आया है: अमित शाह
चुनाव मंच में जीतू वघानी, भरत सिंह सोलंकी, जफर सरेशवाला LIVE
- सेक्युलर होने का मतलब यह नहीं कि हम हिंदू विरोधी: भरत सिंह सोलंकी
- हिंदू मंदिर BJP का ठेका नहीं, सभी धर्मों का सम्मान हो: भरत सिंह सोलंकी
- कांग्रेस के लिए कोई धर्म अछूत नहीं: भरत सिंह सोलंकी
- राहुल गांधी तो प्रवासी पंछी है: जीतू वाघाणी
- राहुल गांधी को तो भगवान ने भी रिजेक्ट कर दिया: जीतू वाघाणी
- कांग्रेस को चुनाव के पहले मंदिर की याद आई: जीतू वाघाणी
- पीएम मोदी की आस्था बनावटी नहीं है: जीतू वाघाणी
- अपने असली वोट बैंक को भूल रही कांग्रेस: जफर सरेशवाला
- कांग्रेस अपना विकास मॉडल जनता को बताए: जफर सरेशवाला
- गुजरात में बीजेपी कांग्रेस हो गई और कांग्रेस बीजेपी: जफर सरेशवाला
चुनाव मंच में सीनियर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला
- अगर देश का एक बच्चा भी नंगा है, स्वास्थ्य सेवाओं से महरूम है, तो सरकार को बने रहने का अधिकार नहीं: रणदीप सुरजेवाला
- ओनली भाषण और नो राशन अब नहीं चलेगा: रणदीप सुरजेवाला
- गुजरात का धंधा चौपट हो गया, किसान परेशान है: रणदीप सुरजेवाला
- पूरे यूपी को योगी जी ने रोगी बना दिया, अब गुजरात में प्रकाश डालने आए हैं: रणदीप सुरजेवाला
- सामाजिक समरसता की नींव गुजरात से रखी गई थी: रणदीप सुरजेवाला
- ईश्वर की अराधना हमारी संस्कृति का हिस्सा है: रणदीप सुरजेवाला
- मंदिर या मस्जिद किसी दल की बपौती तो नहीं है: रणदीप सुरजेवाला
- मंदिर और ईश्वर में राहुल जी का अटूट विश्वास: रणदीप सुरजेवाला
- राहुल गांधी कभी अहंकार नहीं करते, यह उनकी विशेषता है: रणदीप सुरजेवाला
- चुनाव जीतना महत्वपूर्ण है लेकिन देश के अर्श से फर्श तक का सफर जनता तय कराती है: रणदीप सुरजेवाला
- देश की जिम्मेदारी और जुमलों की सरदारी में अंदर है: रणदीप सुरजेवाला
चुनाव मंच में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल
- 50 फीसदी से ज़्यादा नहीं, 27 फीसदी ओबीसी में आरक्षण चाहिए: हार्दिक पटेल
- 50 प्रतिशत से ज़्यादा नहीं दे सकते तो 10 फीसदी आर्थिक आधार पर क्यों दिया: हार्दिक पटेल
- राहुल गांधी का अतिथि देवो भव के आधार पर स्वागत किया: हार्दिक पटेल
- कांग्रेस की सरकार आयेगी तो कांग्रेस के सामने भी आंदोलन करेंगे: हार्दिक पटेल
- जो जवाब दूंगा कड़वा दूंगा, सही लगे या ना लगे: हार्दिक पटेल
- कांग्रेस बताए कैसे हमें 20 प्रतिशत आरक्षण देगी: हार्दिक पटेल
- कांग्रेस बताए उनके दिये आरक्षण को संवैधानिक दर्जा कैसे मिलेगा: हार्दिक पटेल
- रोज़गार और शिक्षा के लिए आरक्षण की मांग कर रहे: हार्दिक पटेल
- राहुल जी मेरी मौसी के लड़के नहीं लगते कि मैं अच्छी-अच्छी बात करूं: हार्दिक पटेल
- सरकार हमसे हमारे मुद्दों के ऊपर बात क्यों नहीं करती है: हार्दिक पटेल
- भाजपा को हराना है, दम लगाकर हराना है, छाती ठोककर हराना है: हार्दिक पटेल
- कांग्रेस ने बात नहीं मानी तो उनके भी कुर्ते फाड़ेंगे: हार्दिक पटेल
- मैं न कांग्रेस का गुलाम हूं, न बीजेपी का: हार्दिक पटेल
- मैं हिंसा का पुजारी नहीं, प्रदेश में शांति चाहता हूं: हार्दिक पटेल
- हमारी बात को गुंडागर्दी समझें तो गुंडागर्दी, प्यार समझें तो प्यार: हार्दिक
- किसान का बेटा हूं, इसलिए मेरी बात कड़वी लगती है: हार्दिक पटेल
- पाटीदार आरक्षण प्यार से मिला तो ठीक, वरना छीन लेेंगे: हार्दिक पटेल
चुनाव मंच में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल
- लोग कांग्रेस और कांग्रेस को स्वीकार करने को तैयार नहीं है: प्रफुल्ल पटेल
- अयोध्या मुद्दा आदि ये सब चुनावी जुमले हैं, जुमलों से लोग तंग आ चुके हैं: प्रफुल्ल पटेल
- अगर NCP को नेतृत्व करने का मौका मिला तो प्रफुल्ल पटेल आगे रहेगा: प्रफुल्ल पटेल
- अगर जनता का रुझान बीजेपी के खिलाफ हुआ तो हम उसी पर कायम रहेंगे : प्रफुल्ल पटेल
- आज की परिस्थिति में गुजरात के लोगों को बीजेपी नहीं चाहिए: प्रफुल्ल पटेल
- 9 सीटों पर कांग्रेस ने आखिरी समय में उम्मीदवार उतारे: प्रफुल्ल पटेल
- 2012 में कांग्रेस ने गठबंधन धर्म तोड़ने का काम किया: प्रफुल्ल पटेल
- हम गुजरात में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं: प्रफुल्ल पटेल
चुनाव मंच में जय नारायण व्यास, शक्ति सिंह गोहिल
- कच्छ में भी बीजेपी की अंदरुनी लड़ाई सड़क पर आई गई है: शक्ति सिंह
- बीजेपी में यमुना पटेल के खिलाफ झंडे लेकर बीजेपी नेता निकल रहे हैं: शक्ति सिंह
- कांग्रेस की कई बैठकें हो गई, टिकट को लेकर कोई झगड़ा नहीं हुआ: शक्ति सिंह
- कांग्रेस में बीजेपी से आने वालों में होड़ लगी है: शक्ति सिंह
- आनंदी बेन ने अपनी मर्ज़ी से इस्तीफ़ा दिया: व्यास
- 150+ सीटें जीतने का अमित शाह का बयान अहंकार से भरा है: शक्ति सिंह
- हम लोग एक टीम की तरह लड़ रहे हैं: शक्ति सिंह
- 150+ सीटें जीतेंगे: व्यास
चुनाव मंच में जिग्नेश मेवानी, अल्पेश ठाकुर, पटेल
- 13 रिजर्व सीट भी जीत लें, हिन्दू राष्ट्र नहीं बनने देंगे: जिग्नेश
- अपनो ने मारा इसलिए पूरा पाटीदार समाज विरोध कर रहा है: केतन
- आरक्षण के संवैधानिक अधिकार के साथ छेड़छाड़ हो रही है: अल्पेश
- ओबीसी की केवल 14 फीसदी सीट भरी जाती है: अल्पेश
- ओबीसी अभी पिछड़ा है, दलितों पर अत्याचार हो रहे: अल्पेश
- वाल्मिकी समाज को न्यूनतम मज़दूरी भी नहीं मिलती: जिग्नेश
- हमने सरकार से रोज़गार मांगा, बदले में लाठिया मिली: अल्पेश
- गुजरात में OBC, दलितों और पिछड़ों के साथ अत्याचार हो रहा है: अल्पेश
- हिंदुत्व के एजेंडे के ख़िलाफ़ अंतिम सांस तक लड़ेगे: जिग्नेश
- गुजरात के विकास का ग़ुब्बारा फूट चुका है: जिग्नेश
चुनाव मंच में अर्जन मोधवाडिया, नितिन पटेल
- जापान के पीएम का गुजरात आना गर्व की बात: नितिन पटेल
- राहुल ने कहा था संघ महिलाओं का सम्मान नहीं करता इसलिए महिलाएं संघ में नहीं जाती: अर्जुन मोढवाडिया
- आनंदी बेन ने इसलिए इस्तीफा दिया क्योंकि उनकी उम्र 75 साल हो गई थी: नितिन पटेल
- कांग्रेस ने आनंदीबेन के नाम पर कन्फ्यूजन पैदा किया ..उन्होंने कांग्रेस पर मुंह पर तमाचा मारते हुए कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़नेवाली हूं: नितिन पटेल
- कांग्रेस में लोकतंत्र सोनिया, राहुल के हाथ में: नितिन पटेल
- नेशनल हेराल्ड की ज़मीन पर सोनिया, राहुल गांधी की नजर: नितिन पटेल
- बीजेपी में बुजुर्ग नेताओं का सम्मान नहीं है: अर्जुन मोडवाडिया
- 22 साल तक शासन फिर भी कांग्रेस को गाली क्यों: अर्जुन मोडवाडिया
- कांग्रेस ने गुजरात के साथ अन्याय: नितिन पटेल
चुनाव मंच में शंकर सिंह वाघेला
- मुझसे गले मिलने के बाद ही मोदी को गले मिलने की आदत पड़ी, अब वो पुतिन, ओबामा, ट्रंप सबसे गले मिल रहे हैं
- किसी राजनीतिक दल के चक्कर में नहीं पड़ूंगा, कांग्रेस-बीजेपी दोनों जगह प्यार मिला
- हिन्दुस्तान में किसी पार्टी की आईडियोलॉजी नहीं, स्वाभिमान से समझौता कभी नहीं किया
- कांग्रेस में अंतर्कल्ह है, टिकट बंटवारे के समय हालात अच्छे नहीं होते, टिकट मांगने पर पार्टी का इतिहास सामने आ जाता है
- कांग्रेस में अंतर्कल्ह है, टिकट बंटवारे के समय हालात अच्छे नहीं होते, टिकट मांगने पर पार्टी का इतिहास सामने आ जाता है
- राहुल गांधी से कोई मतभेद नहीं था वो मेरी हर बात से सहमत थे, कांग्रेस से कभी सीएम का पद नहीं मांगा
- मैने गुजरात को कांग्रेस-बीजेपी का विकल्प दिया, राजनीति पार्टियों में लोकतंत्र नहीं
- सोनिया ने पुत्रमोह में कांग्रेस डुबाई, अहमद पटेल के मोह में गुजरात डूबेगा। हमने कांग्रेस के किसी विधायक को नहीं बुलाया
- चुनाव में दोनों पार्टियां पूरी फौज उतारती हैं वो इस बार भी उतरेगी, सभी स्टार प्रचारक गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे
- गुजरात में बीजेपी को हराना इतना आसान नहीं, बीजेपी को हराना है तो होमवर्क करना पड़ेगा
- हमने कांग्रेस से लिया नहीं सिर्फ दिया
- राहुल कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझते हैं
- कार्यकर्ताओं से मिलना राहुल का अच्छा विचार
- अहमद पटेल को हराने के लिए कांग्रेस नहीं तोड़ी, जो हमारी विचारधारा मानता है उसका पार्टी में स्वागत
चुनाव मंच में सीएम विजय रुपाणी
- हमने गौरक्षा के लिए कड़ा कानून बनाया है। गौरक्षा के नाम पर जो गलत करेगा उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी
- पहले भी पाटीदार बीजेपी के साथ अब भी है और आगे भी रहेंगे, कांग्रेस ने कभी भी पाटीदार नेताओं को आगे नहीं बढ़ाया है
- उना की घटना शर्मनाक थी, उसके लिए जांच समिति गठित किया गया है और जो दोषी होंगे उन्हें सजा मिलेगी
- चुनाव आयोग के काम में कोई दखल नहीं, वक्त पर होगी चुनाव की घोषणा। जब तक चुनाव का ऐलान नहीं होगा परियोजनाओं का एलान करते रहेंगे
- गुजरात के व्यापारी जीएसटी से नाराज नहीं, जो नाराज हैं उसकी समस्या का समाधान करेंगे
- जीएसटी नहीं होना चाहिए ये किसी ने नहीं कहा, नए सिस्टम को सेट होने में वक्त लगता है
- पाटीदारों के 300 केस वापस लिए, ओबीसी, पाटीदार ,दलित, नॉन रिजर्वेशन सबकी सुरक्षा सरकारी की जिम्मेदारी
- रिलायंस-अडानी सब कांग्रेस के वक्त थे लेकिन कांग्रेस इनको मोदी से जोड़ती है, नरेन्द्र मोदी गरीबों के लिए काम कर रहे हैं
- कांग्रेस के समय सरकार स्कूल में एक लाख सत्तासी हजार टीचर थे, पिछले पंद्रह साल में हमने 4 लाख 47 हजार टीचर दिए है
- वाइब्रेंट गुजरात में पिछले दो साल में दस लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है, रोजगार मेला में आठ दिनों में एक लाख नौ हजार लोगों को नौकरी दी
- चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल के दाम बढे़, 'वोटों के लिए नहीं, जनता की मदद के लिए दाम कम किए'
- गुजरात में 15 साल में वर्ल्ड क्लास 57 यूनिवर्सिटी बनाई, सरकारी स्कूलों में वर्चुअल शिक्षा के इंतजाम किए। कांग्रेस के वक्त ड्राप आउट 37 परसेंट था अब 1 परसेंट है
- इस साल हमने गुजरात में 72 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी है, कांग्रेस के शासन काल में 20 साल तक नौकरी पर पाबंदी थी
- 4 लाख से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती हमने की
- विकास के बूते पर 18 राज्यों में बीजेपी की सरकार
- गुजरात में 1995 तक मासिक आय़ 13 हजार रूपया थी, आज गुजरात में प्रति व्यक्ति मासिक आय एक लाख चालीस हजार पहुंचा
- कांग्रेस की उम्मीद पर पानी फिरेगा, गुजरात इस बार पहले से भी ज्यादा सीट देगा
- गुजरात के विकास से कांग्रेस डरी, विकास को पागल कहना कांग्रेस को भारी पड़ेगा
- राहुल गांधी नर्मदा पर झूठ बोल रहे हैं, विकास बीजेपी का मिजाज है
- नर्मदा का पानी उद्योगपतियों को नहीं 80 प्रतिशत पानी आम लोगों को जाएगा
चुनाव मंच की शुरुआत इंडिया टीवी के चैयरमैन और एडिटर-इन-चीफ़ रजत शर्मा करेंगे। उनके साथ इंडिया टीवी के जाने-माने एंकर राजनीतिक हस्तियों से सवाल-जवाब करेंगे। दरअसल, ये चुनाव मंच अनाधिकृत रुप से गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगा।
अहमदाबाद चुनाव मंच में वित्तमंत्री अरुण जेटली, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी, पूर्व मुख्यमंत्री आनंदिबेन पटेल, शंकरसिंह वाघेला, कांग्रेस के नेता अहमद पटेल, अर्जुन मोधवाडिया और राजनीतिक कार्यकर्ता हार्दिक पटेल सहित अन्य कई हस्तियां शामिल होंगी।