देश का मक्खन चंद लोग चाट गए, गरीबों को मट्ठा भी नहीं मिला
पटना: बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव का कद बहुत बड़ा है। उन्होंने और उनकी पत्नी ने मिलकर बिहार में 15 साल तक राज किया। एक दौर था जब केंद्र की राजनीति में भी
पटना: बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव का कद बहुत बड़ा है। उन्होंने और उनकी पत्नी ने मिलकर बिहार में 15 साल तक राज किया। एक दौर था जब केंद्र की राजनीति में भी लालू प्रसाद यादव का काफी अहम दखल था। लालू सार्वजनिक मंचों से कहा करते थे - धान की रोटी तवा में, नीतीश उड़ गया हवा में। मगर अब बिहार की फिजा बदल चुकी है। अब लालू अपने सबसे बड़े राजनीतिक दुश्मन के साथ मिलकर चुनाव में एनडीए से मुकाबला कर रहे हैं।
भाजपा औऱ नरेंद्र मोदी की बढ़ती ताकत पर लगाम लगाने की कोशिश में लालू ने जहर का घूंट पीकर नीतीश के साथ हाथ मिला लिए। विरोधियों के जंगलराज पार्ट टू का राग अलापने पर लालू कहते हैं कि ये तो मंगलराज पार्ट टू है।
लालू के मुख्यमंत्री बनने से हालात बदले
“आजादी के बाद जब देश के वंचितों को लाभ नहीं मिला। तब जेपी जी ने कहा था कि यह संपूर्ण क्रांति का दौर है। आजादी के बाद जो क्रीम निकली, वो चंद बड़े लोग चाट गए और गरीबों को मट्ठा भी नसीब नहीं हुआ। हमको अछूत समझा जाता था। 90 के दशक में जाओ हमारे जैसे लोगों को खटिया पर नहीं बैठाया जाता था। हमारे सत्ता में आने पर नब्बे के बाद हालात बदल गए।”
भाजपा के बारे में क्या कहा लालू ने
“भारतीय जनता पार्टी कोई दल नहीं, मुखौटा है। सब कुछ आरएसएस है। ये लोग पिछड़ा विरोधी हैं। ये मंडल विरोधी लोग हैं, हालांकि ऊंची जाति में एक से एक प्रोग्रेसिव लोग भी हैं। जब मंडल कमीशन लागू हुआ तो आडवाणी जी सक्रिय हो गए थे। भाजपा गरीब विरोधी है। इस देश के चंद लोग सारा मक्खन चाट गए। बीजेपी आरएसएस का मुखौटा है। इनके दिल में तिरंगा नहीं भगवा है। भाजपा ने देश के युवक और युवतियों को धोखा दिया है और काले धन के मामले में लोगों को ठगा है। नरेंद्र मोदी मुझसे जूनियर हैं। मैं 90 में राजनीति में आया, वो मेरे बाद आए। वो कहते हैं कि जब चाय बेचते थे, तब हिंदी सीखे, क्या आप अंग्रेज थे क्या? नरेंद्र मोदी भाषण करने में पीएचडी किए हैं।“
बिहार के विकास का विज़न
“हमें स्मार्ट सिटी नहीं, हमे स्मार्ट गांव चाहिए। हमने अपने घोषणापत्र में टेक्निकल एजुकेशन पर जोर दिया है, ताकि बाहर के लोग यहां आकर पढ़ें। हम गांव-गांव बिजली पहुंचाएंगे। हमारा काम करने का तरीका अलग है और हम सबसे लिए काम करेंगे। हमारी प्राथमिकता है कि भैंस चराने वाले और चरवाहे भी पढ़ना-लिखना सीखें।“
मोदी पर लालू ने ली चुटकी
“बनारस जाकर मोदी बोले कि मैं खुद नहीं आया मां गंगा ने बुलाया है। मैं कहना नहीं चाहता हूं कि गंगा के पास आदमी कब जाता है।“
गठबंधन जीता, तो मुख्यमंत्री नीतीश बनेंगे
“अगर हमारा महागठबंधन जीता तो नीतीश मुख्यमंत्री रहेंगे। मैने नीतीश का राजतिलक कर दिया है। जीत गठबंधन की होगी..मेरी या नीतीश की नहीं। मोदी की बीजेपी हवा में उड़ जाएगी।”