#Chunav Manch: पार्टी अध्यक्ष के तौर पर काम करूंगा: शिवपाल
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने कहा कि राज्य पार्टी अध्यक्ष के पद से दिया गया इस्तीफा पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अस्वीकार कर दिया है ओर वे राज्य पार्टी अध्यक्ष के तौर पर काम करते रहेंगे।
लखनऊ: 16 सितंबर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने कहा कि राज्य पार्टी अध्यक्ष के पद से दिया गया इस्तीफा पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अस्वीकार कर दिया है ओर वे राज्य पार्टी अध्यक्ष के तौर पर काम करते रहेंगे।
वे यहां इंडिया टीवी कॉन्क्लेव चुनाव मंच में सवालों के जवाब दे रहे थे। शिवपाल यादव ने यह जवाब उस सवाल पर दिया जब उनसे यह पूछा या कि क्या वे राज्य पार्टी अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनका त्यागपत्र अस्वीकार कर दिया गया है। “वो (इस्तीफा) अस्वीकार हो गया है। “मैंने जब कह दिया है कि नेताजी का संकेत ही मेरे लिए आदेश है. अखिलेश ने भी ऐसा ही कहा है, तो फिर झगड़ा कहां बचा?”
Also read:
- #ChunavManch गरीब किसानों के खाट उठाकर ले जाने पर सवाल क्यों-राज बब्बर
- #ChunavManch संसदीय बोर्ड तय करेगा बीजेपी में सीएम का चेहरा: केशव मौर्य
- #ChunavManch में अनुप्रिया पटेल और राज बब्बर में नोकझोंक
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने राज्य सरकार से इस्तीफे के सवाल को टाल दिया और उस विषय पर आने से बचते रहे। उन्होंने कहा- “देखिए, अभी तो मैंने तो इस्तीफा दे दिया है है। मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। चुनाव नजदीक है और हमें चुनाव के लिए काम करना है। अब विभाग कोई भी देखे, अब मेरे पास एक विभाग रखा था तो मैंने कहा उस विभाग की क्या जरूरत है। पार्टी का काम करेंगे। आज भी मैंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि हम किसी भी कीमत पर पार्टी को कमजोर नहीं होने देंगे। 2017 में हम प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।“
हालांकि शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के उस बयान पर विरोध जताया जिसमें उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों की भूमिका को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने(मुलायम) कहा "बीचवाले"। तो बीच वाले तो हमारे साथ भी आते हैं,बैठते हैं। उनके पास भी बैठते हैं।उनके साथ तो ऐसे-ऐसे लोग बीच में बैठते हैं। कैबिनेट मंत्री भी हैं और कुछ काम भी नहीं करते हैं। कुछ काम भी नहीं करते। मेरा तो लंबा अनुभव है। क्योंकि मैं जब 15 साल का था उस समय से नेताजी के साथ रहा हूं। सबलोग एक जैसे नहीं हो सकते। सब अखिलेश नहीं हो सकते। सब नेताजी नहीं हो सकते और न ही शिवपाल हो सकते हैं। अखिलेश जी को उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा पद मिला है, साथ ही बड़ी जिम्मेदारी भी मिली है। लेकिन उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना है।
जैसा कि वह मानते हैं कि मंत्री के नाते उनका परफॉर्मेंस बढ़िया रहा इसके बावजूद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनसे विभाग वापस क्यों ले लिए, शिवपाल ने कहा- “देखिए, यह हर कोई मानता है कि मैंने बेहतर काम किया। वे (अखिलेश) चाहते थे कि सभी जिलों को फोर लेन से जोड़ दिया जाए। मैंने इन तीन सालों में 50 जिलों को फोर लेन से जोड़ दिया है।उत्तर प्रदेश के चाहे स्टेट हाईवे हों...चाहे ओडीआर(other district roads) हो चाहे एमबीआर(major district roads)हो, कहीं पर भी गड्ढा नहीं मिल सकता है। गड्ढा मुक्त सड़कें हैं। जहां तक विभाग वापस लिए जाने का सवाल है तो वह तो मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है।“
परिवार में समस्या की वजह कहीं अमर सिंह तो नहीं है, इस सवाल पर शिवपाल ने कहा- “मैं ऐसा नहीं मानता, ऐसा होना भी नहीं चाहिए। अखिलेश को सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है। हरेक शख्स का सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पक्ष होता है। हमने नेताजी से सीखा है। अखिलेश के आसपास भी नजदीकी लोग हैं। मेरे पास भी कुछ नजदीकी लोग हैं और नेताजी के आसपास भी उनके करीबी लोग हैं। इसलिए बाहरी लोग तो हमेशा हर शख्स के साथ है। हमें सबके साथ काम करना है।“