नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी में केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और बिहार के जमूई से सांसद चिराग पासवान ने राहुल गांधी की प्रशंसा की है। हाल में 3 राज्यों में कांग्रेस की जीत के लिए चिराग ने राहुल गांधी की प्रशंसा की। चिराग ने कहा कि राहुल गांधी में सकारात्मक बदलाव आया है, कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय के बाद जीत प्राप्त की है और इस जीत का श्रेय राहुल को दिया जाना चाहिए।
चिराग पासवान द्वारा राहुल गांधी की तारीफ के कई मायने निकाले जा रहे हैं। बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी दूसरे सहयोगी दलों यानि भाजपा और जनता दल यूनाइटेड से सीटों के बंटवारे पर स्थिति साफ करने के लिए कह रही है। राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि राहुल गांधी की प्रशंसा करके चिराग पासवान भाजपा और जनता दल यूनाइटेड पर दबाब बना रहे हैं।
बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं और 2014 के लोकसभा चुनाव में 22 सीटों पर भाजपा, 6 पर लोक जनशक्ति पार्टी और तीन पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की जीत हुई थी। इन तीनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने गठबंधन तोड़ दिया है।
Latest India News