तेलंगाना राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हा ने विधानसभा को भंग कर सीएम चंद्रशेखर राव के इस्तीफे को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ ही राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हा ने चंद्रशेखर राव को नई सरकार बनने तक सीएम पद पर बने रहने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने विधानसभा भंग करने का फैसला किया था जिसके बाद वह इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंचे थे। तेलंगाना में विधानसभा भंग किए जाने के बाद तेलंगाना राष्ट्रीय समिति ने कुल 105 कैंडिडेट्स की पहली सूची भी जारी कर दी है।
माना जा रहा है कि के. चंद्रशेखर राव विधानसभा चुनावों में तय समय से पहले उतरकर लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के साथ गठबंधन का रास्ता साफ करना चाहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने गुरुवार को विधानसभा को पहले ही भंग कर चुनावों में उतरने का फैसला किया है। बीते कुछ महीनों में भगवा दल के साथ उनकी काफी नजदीकियां देखने को मिल रही थीं।
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल के समक्ष विधान सभा को भंग करने का प्रस्ताव रखा और तय समय से 6 माह पहले चुनाव कराने की इच्छा व्यक्त की, जिसे मंत्रिमंडल ने स्वीकार कर लिया। राज्यपाल से मुलाकात के बाद के चंद्रशेखर राव विधान सभा के सामने बने तेलंगाना शहीद स्मारक पर श्रृद्धांजलि देंगे और उसके बाद टीआरएस ऑफिस पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
Latest India News