A
Hindi News भारत राजनीति छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त मुख्य सचिव बी.वी.आर. सुब्रमण्यम का जम्मू-कश्मीर में तबादला

छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त मुख्य सचिव बी.वी.आर. सुब्रमण्यम का जम्मू-कश्मीर में तबादला

छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) बी.वी.आर. सुब्रमण्यम का बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर भेजा गया है। जम्मू एवं कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद ऐसा किया गया है।

<p>बी.वी.आर. सुब्रमण्यम</p>- India TV Hindi बी.वी.आर. सुब्रमण्यम

श्रीनगर: छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) बी.वी.आर. सुब्रमण्यम का बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर भेजा गया है। जम्मू एवं कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद ऐसा किया गया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मंगलवार शाम को सुब्रमण्यम के तबादले को मंजूरी दे दी। (शहीद औरंगजेब के घर पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, परिवार से की मुलाकात )

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से गठबंधन तोड़ने के फैसले के बाद व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के इस्तीफे के बाद राज्य में राज्यपाल शासन लागू किया गया है। सुब्रमण्यम 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

वह 2002 से 2007 तक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निजी सचिव रह चुके हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह राज्यपाल एन.एन. वोहरा के सलाहकार के रूप में काम करेंगे या राज्य के मुख्य सचिव के रूप में काम करेंगे।

Latest India News