नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इंडिया टीवी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यकारी अध्यक्ष के पद को सोनिया गांधी छोड़ सकती हैं और उनकी जगह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ पार्टी नेता कमलनाथ को नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है। आज ही कमलनाथ ने दिल्ली आकर सोनिया गांधी से उनके निवास पर मुलाकात की है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि कमलनाथ को कांग्रेस पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है और अब सूत्रों से पता चला है कि कमलनाथ को कांग्रेस पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है।
सूत्रों की मानें तो कमलनाथ कोषाध्यक्ष के पद के लिए ज्यादा उत्सुक नहीं हैं. वह पार्टी संगठन में बड़ी जिम्मेदारी निभाने के लिए अपनी रजामंदी दे सकते हैं। कमलनाथ ने गुरुवार को सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात भी की, इस मुलाकात के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं। कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का कार्यकाल अगस्त 2021 में पूरा हो रहा है।
कमलनाथ को गांधी परिवार का करीबी समझा जाता है, पूर्व में कमलनाथ इंदिरा गांधी, संजय गांधी और राजीव गांधी के साथ काम कर चुके हैं। कांग्रेस पार्टी में कमलनाथ का कद काफी ऊपर है और यही वजह थी जब मध्य प्रदेश के लिए राहुल गांधी को कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया में से मुख्यमंत्री चुनना था तो उन्होंने कमलनाथ पर भरोसा जताया था।
बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं की यह मुलाकात करीब आधा घंटा चली थी। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात पवार के निवास पर हुयी। उनकी यह मुलाकात ऐसे दिन हुई थी जब पवार ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक को गैर-कांग्रेसी तीसरे मोर्चे के गठन के प्रयास के तौर पर भी देखा जा गया था। दोनों नेताओं की इस मुलाकात से नई अटकलों को हवा मिली थी।
इससे पहले कांग्रेस ने बुधवार को सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई पार्टी के संसदीय रणनीति संबंधी समूह की बैठक में फैसला किया था कि वह संसद के मॉनसून सत्र में राफेल विमान सौदे की फ्रांस में हो रही जांच, कोरोना महामारी, टीकाकरण की ‘धीमी गति’, किसान आंदोलन और महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेतृत्व की ओर से पार्टी की संसदीय टीम में किसी तरह के बदलाव का संकेत नहीं दिया गया। पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा है कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को हटाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
Latest India News