A
Hindi News भारत राजनीति पासवान बोले, अगर सुप्रीम कोर्ट ने SC/ST कानून को ‘हल्का’ किया तो केन्द्र लाएगा अध्यादेश

पासवान बोले, अगर सुप्रीम कोर्ट ने SC/ST कानून को ‘हल्का’ किया तो केन्द्र लाएगा अध्यादेश

पासवान ने कहा कि केन्द्र यह सुनिश्चित करने के लिए अध्यादेश लाएगा कि कानून में कोई बदलाव नहीं हो...

<p>ramvilas paswan</p>- India TV Hindi ramvilas paswan

चेन्नई: केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने आज उम्मीद जताई कि उच्चतम न्यायालय अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार रोकथाम) कानून को ‘‘हल्का नहीं करेगा’’।

पासवान ने कहा कि केन्द्र यह सुनिश्चित करने के लिए अध्यादेश लाएगा कि कानून में कोई बदलाव नहीं हो।

पासवान ने कहा, ‘‘सरकार (अजा, अजजा के कल्याण के लिए) प्रतिबद्ध है और हमें आशा है कि उच्चतम न्यायालय अजा/अ जजा कानून को हल्का नहीं करेगा और कानून में जो है, वह बना रहेगा।’’

Latest India News