नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले कोलकाता के बिजनसमैन शिवाजी पांजा के खिलाफ सीबीआई ने 180 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में शुक्रवार को केस दर्ज किया है। यह मामला आईडीबीआई बैंक से जुड़ा है।
पांजा के अलावा इस मामले में उनके दो साथियों और उनकी कंपनी के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। यह कार्रवाई आईडीबीआई बैंक की शिकायत पर हुई है। बैंक का कहना है कि आरपी इंफोसिस्टम लिमिटेड के डायरेक्टर पांजा, कौस्तुभ राय, विनय बाफना की वजह से बैंक को 180.44 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आईडीबीआई बैंक, कोलकाता से क्रेडिट सुविधा ली थी और बैंक को धोखा दिया।
सीबीआई के पीआईओ आरके गौड़ ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। इस बीच, राय का कहना है कि आईडीबीआई के आरोप निराधार हैं। सूत्रों का कहना है कि इससे पहले कोलकाता में इन लोगों के ठिकानों पर सीबीआई ने छापे भी मारे थे।
Latest India News