A
Hindi News भारत राजनीति CAA: तुच्छ मतभेदों को दूर रखने और देश को बचाने के लिए एकजुट होने का वक्त- ममता बनर्जी

CAA: तुच्छ मतभेदों को दूर रखने और देश को बचाने के लिए एकजुट होने का वक्त- ममता बनर्जी

इस बार एक कदम आगे बढ़ते हुए ममता 'दीदी' ने विपक्षी एकता की वकालत की। उन्होंने कहा कि तुच्छ मतभेदों को दूर रखने और देश को बचाने के लिए एकजुट होने का वक्त आ गया है।

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee- India TV Hindi Image Source : PTI West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार ही सीएए का विरोध कर रही हैं। उनकी पार्टी पूरे पश्चिम बंगाल में सीएए के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है। सोमवार को विधानसभा में उनकी सरकार द्वारा सीएए के विरोध में राज्य की विधानसभा में प्रस्ताव रखा गया, जो विधानसभा द्वारा पारित कर दिया गया। इस दौरान विधानसभा में बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि सीएए जनविरोधी है, इस कानून को फौरन निरस्त किया जाना चाहिए।

इतना ही नहीं इस बार एक कदम आगे बढ़ते हुए ममता 'दीदी' ने विपक्षी एकता की वकालत भी की। उन्होंने कहा कि तुच्छ मतभेदों को दूर रखने और देश को बचाने के लिए एकजुट होने का वक्त आ गया है।

 

इनपुट- भाषा

Latest India News