A
Hindi News भारत राजनीति सीएए के समर्थन में आए रजनीकांत, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को बताया बेहद जरूरी

सीएए के समर्थन में आए रजनीकांत, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को बताया बेहद जरूरी

देश भर में सीएए और एनआरसी को लेकर जारी विरोध के बीच दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत सरकार के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं।

<p>रजनीकांत</p>- India TV Hindi Image Source : रजनीकांत

देश भर में सीएए और एनआरसी को लेकर जारी विरोध के बीच दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत सरकार के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। कई मामलों में केंद्र सरकार की मुखालफत कर चुके रजनीकांत सीएए को लेकर सरकार के साथ खड़े हो गए हैं। बुधवार को एक पर बयान देते हुए रजनीकांत ने कहा कि सीएए से मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है। साथ ही रजनीकांत ने कहा कि अगर मुसलमानों को कोई परेशानी होती है तो उनके लिए आवाज उठाने वाला मैं पहला व्यक्ति होऊंगा। 

यही नहीं रजनीकांत ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को लेकर भी सरकार का साथ दिया है। रजनीकांत ने कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर का निर्माण देश हित में किया जा रहा है, यह देश के लिए एक बेहद जरूरी कदम है। 

Latest India News