A
Hindi News भारत राजनीति मायावती का बड़ा ऐलान, कहा- आगे से BSP सभी छोटे-बड़े चुनाव अपने दम पर लड़ेगी

मायावती का बड़ा ऐलान, कहा- आगे से BSP सभी छोटे-बड़े चुनाव अपने दम पर लड़ेगी

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने एक अहम बयान देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी आगे से सभी छोटे-बड़े चुनाव अपने बूते लड़ेगी।

BSP Supremo Mayawati | PTI File- India TV Hindi BSP Supremo Mayawati | PTI File

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने एक अहम बयान देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी आगे से सभी छोटे-बड़े चुनाव अपने बूते लड़ेगी। आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों में मायावती ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था, लेकिन फिर भी वह मोदी की सुनामी को रोकने में नाकाम रही थीं। मायावती ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए बहुजन समाज पार्टी की ऑल इंडिया मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘बीसपी की ऑल इण्डिया बैठक कल लखनऊ में ढाई घण्टे तक चली। इसके बाद राज्यवार बैठकों का दौर देर रात तक चलता रहा जिसमें भी मीडिया नहीं था। फिर भी बीएसपी प्रमुख के बारे में जो बातें मीडिया में फ्लैश हुई हैं वे पूरी तरह से सही नहीं हैं जबकि इस बारे में प्रेसनोट भी जारी किया गया था।’ 


माया ने लिखा, ‘वैसे भी जगजाहिर है कि सपा के साथ सभी पुराने गिले-शिकवों को भुलाने के साथ-साथ सन् 2012-17 में सपा सरकार के बीएसपी व दलित विरोधी फैसलों, प्रमोशन में आरक्षण विरूद्ध कार्यों एवं बिगड़ी कानून व्यवस्था आदि को दरकिनार करके देश व जनहित में सपा के साथ गठबंधन धर्म को पूरी तरह से निभाया।’

लोकसभा चुनावों में मायावती ने सपा नेता मुलायम सिंह यादव के लिए भी वोट मांगे थे | PTI

मायावती ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि उनकी पार्टी आगे से सभी चुनाव अपने बूते लड़ेगी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘परन्तु लोकसभा आमचुनाव के बाद सपा का व्यवहार बीएसपी को यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या ऐसा करके बीजेपी को आगे हरा पाना संभव होगा? जो संभव नहीं है। अतः पार्टी व मूवमेन्ट के हित में अब बीएसपी आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले अपने बूते पर ही लड़ेगी।’ 

आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 38 पर बीएसपी, 37 पर एसपी, 3 पर राष्ट्रीय लोकदल लड़ी थीं, जबकि 2 सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी गई थीं। नतीजे आने पर बीएसपी ने जहां 10 सीटें जीती थीं, वहीं एसपी सिर्फ 5 जीत पाई थी, जबकि आरएलडी का खाता भी नहीं खुला था।

Latest India News

Related Video