A
Hindi News भारत राजनीति BSP ने कांग्रेस को दी धमकी? 2 विधायकों के लिए मांगा मंत्रीपद

BSP ने कांग्रेस को दी धमकी? 2 विधायकों के लिए मांगा मंत्रीपद

दमोह से बसपा विधायक रामबाई अहीरवार ने कहा है कि मध्य प्रदेश में बहन मायावती के समर्थन से कांग्रेस की सरकार बनी है

BSP MLA in Madhya Pradesh demands minister berth- India TV Hindi BSP MLA in Madhya Pradesh demands minister berth

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार के लिए परेशानी पैदा हो सकती है, राज्य में बसपा विधायक अपने लिए मंत्रीपद की मांग कर रहे हैं। दमोह से बसपा विधायक रामबाई अहीरवार ने कहा है कि मध्य प्रदेश में बहन मायावती के समर्थन से कांग्रेस की सरकार बनी है, ऐसे में राज्य 2 बसपा विधायकों के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार मंत्रीपद की मांग की जा रही है, उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कर्नाटक जैसे हालात पैदा न हो सके, ऐसे में बसपा विधायकों को मंत्रीपद दिया जाना चाहिए।

मध्य प्रदेश की विधानसभा में 230 सीटें हैं जिनमें कांग्रेस की 114 और भारतीय जनता पार्टी की 109 सीटें हैं, कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए बसपा के 2, सपा के 1 और 4 निर्दलीयों का समर्थन प्राप्त है।

कर्नाटक में भी सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और जनता दल ने एक बसपा विधायक का समर्थन लिया हुआ है, बसपा विधायक को पहले मंत्रीपद दिया गया था लेकिन अक्तूबर 2018 में बसपा विधायक ने मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था।  

Latest India News