लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा, लखनऊ के कुछ कार्यक्रमों में मेरे साथ रहे मेरे बड़े भाई के बेटे आकाश आनंद को सस्ती व नीची राजनीति के लिए गलत ढ़ंग से दिखाया गया। बसपा ऐसी सस्ती राजनीति पर चुप बैठने वाली नहीं है, हम इन चीजों का मुंह तोड़ जवाब देंगे। बसपा सुप्रीमो ने कहा, 'इससे पहले भी इस तरह की जातिवादी और दलित-विरोधी मीडिया ने मेरी चप्पलों और सैंडिलों के बारे में भ्रामक खबरें फैलाई थी, अब वैसा ही मेरे भाई के बेटे के साथ किया गया और उसके जूते और चप्पलों की कीमतों को भी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है। अभी तक मेरे भाई के बेटे आकाश पार्टी में गैर-राजनीतिक ढंग से कार्य करते थे लेकिन अब मैं उन्हें पार्टी के मूवमेंट में शामिल करुंगी और उन्हें सीखने का मौका दूंगी।'
मायावती ने कहा कि कई विपक्षी और दलित-विरोधी और जातिवादी नेता बीएसपी और सपा के गठबंधन से डरे हुए हैं और इसलिए कई साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ जातिवादी व दलित विरोधी टीवी चैनलों से संपर्क करके गलत खबरे दिखा कर षडयंत्र कर रहे हैं। मेरे जन्मदिन के खुशी के मौके पर केक खाकर खुशी मनाने के मौके को केक की लूट बताकर टीवी पर दिखाया गया।
आगे उन्होंने कहा, बीएसपी की लोकप्रियता में बढ़ोतरी, और समाजवादी पार्टी के साथ उसके गठबंधन को लेकर कई दलित-विरोधी और जातिवादी पार्टियां चिंतित है और एक नैतिक लड़ाई लड़ने के बजाए वे दलित-विरोधी मीडिया संस्थानों के साथ मिलकर हमें लेकर गलत टिप्पणियां कर रहे हैं
Latest India News