बेंगलुरू: केंद्र और कई राज्यों में बड़ी जीत हासिल करने के बाद पहली बार बेंगलुरू में आज से बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो रही है। तीन दिनों तक चलने वाल बैठक की अध्यक्षता अमित शाह करेंगे।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी हिस्सा लेंगे। मीटिंग में सभी बड़े नेताओं समेत 330 प्रतिनिधियों के अलावा पार्टी के महासचिव, सचिव और प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक कैसे पहुंचाया जाए इस बारे में जानकारी दी जाएगी साथ ही बीजेपी के सदस्यता अभियान को मजबूत बनाने पर भी चर्चा होगी।
जिन 7 राज्यों में पार्टी कमजोर है, वहां पार्टी की स्तिथि कैसे मजबूत की जाए, उसका एक्शन प्लान बनाया जाएगा। इसके अलावा बिहार, बंगाल और यूपी विधानसभा में पार्टी को कैसे जीत दिलाई जाए इसपर बारीकी से सभी नेता चर्चा करेंगे।
तीन अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी नेशनल कॉलेज मैदान में एक बड़ी रैली करेंगे।
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री और अमित शाह के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हो रही बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कई मायनों में अहम मानी जा रही है।
देखना है दिल्ली में करारी शिकस्त के बाद पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह तीन राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए जीत का कौन सा मंत्र देते हैं।
Latest India News