पिछले साल 5 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने की घोषणा की थी। वहीं इसी संसद सत्र में मुस्लिम महिलाओं के लिए मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक कानून लागू किया था। अब भारतीय जनता पार्टी इन दो महत्वपूर्ण कानूनी बदलावों का जश्न मनाने की तैयारी में हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी प्रदेश अध्यक्षों और इन चार्ज को इस संबंध में पत्र लिखा है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय इकाई द्वारा सभी राज्यों प्रमुखों और प्रभारियों को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के एक वर्ष पूरा होने पर और ट्रिपल तालक विधेयक पारित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के लिए लिखा है।
Latest India News