A
Hindi News भारत राजनीति बीजेपी ने 2004 से 2014 के बीच इनकम बढ़ने को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा

बीजेपी ने 2004 से 2014 के बीच इनकम बढ़ने को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा

भाजपा ने शनिवार को वर्ष 2004 से 2014 के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आय में हुई बढ़ोत्तरी का जिक्र करते हुए इसके स्रोत पर सवाल उठाए। 

Ravishankar Prasad- India TV Hindi Ravishankar Prasad

नयी दिल्ली: भाजपा ने शनिवार को वर्ष 2004 से 2014 के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आय में हुई बढ़ोत्तरी का जिक्र करते हुए इसके स्रोत पर सवाल उठाए। पार्टी ने दावा किया कि उनके पास आय का कोई प्रत्यक्ष स्रोत नहीं है। कांग्रेस ने फिलहाल इस टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि गांधी के चुनावी हलफनामों के अनुसार, उनकी आय वर्ष 2004 में 55 लाख रुपये से बढकर वर्ष 2014 में नौ करोड़ रुपये हो गई। प्रसाद ने सवाल किया कि किसी सांसद की आय में इतनी बढोत्तरी कैसे हो सकती है। 

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2004 में अपने चुनावी हलफनामे में, उनकी आय 55 लाख 38 हजार 123 रुपये थी जबकि 2009 में यह बढ़कर दो करोड़ रुपये और 2014 में यह बढ़कर नौ करोड़ रुपये हो गई। हमें पता है कि एक सांसद कितना कमाता है। हम पूछना चाहते हैं कि आय के कोई प्रत्यक्ष स्रोत के बिना राहुल गांधी का विकास का मॉडल क्या है।’’ 

उन्होंने गांधी से सवाल किया कि क्या उन्होंने टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले से जुड़ी कंपनी यूनीटेक से दो संपत्तियां खरीदीं। 

Latest India News