जम्मू: भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर यूनिट ने स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत क्षेत्र के लोगों के बीच तिरंगा झंडा बांटा जाना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत शिवाजी चौक से की है। इस अभियान को शुरू करने के पीछे पार्टी का मकसद स्वतंत्रता दिवस के दिन हर घर की छत पर तिरंगे को फहराना है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अभियान की शुरुआत भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना और पूर्व उपमुख्मंत्री कविंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में की गई। इन दोनों ही नेताओं ने क्षेत्र के दुकानदारों के बीच तिरंगा का वितरण किया। सभा को संबोधित करते हुए रैना ने कहा कि इस तरह की पहल सभी को करनी चाहिए ताकि ‘तिरंगा’ हर घर में पहुंचे और 15 अगस्त को हर घर की छत पर इसे फहराया जाए।
रैना ने कहा, ‘स्वतंत्रता दिवस मनाने का यह बेहतर तरीका है।’ वहीं, सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि अभियान का विस्तार करें और सुनिश्चित करें कि हर घर, गांव और शहर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय झंडा को फहराया जाए।
Latest India News