नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना अपनी विचारधारा से समझौता करके कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से मिलाप तो बढ़ा रही है लेकिन शिवसेना का इतिहास उसका पीछा नहीं छोड़ रहा है और शिवसेना की वैचारिक सहयोगी पार्टी भाजपा उसे वही पुराना इतिहास याद दिला रही है। बुधवार शाम को इंडिया टीवी के कार्यक्रम कुरुक्षेत्र में भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शिवसेना को बाबरी ढांचा गिराए जाने की यादें ताजा कराई और बताया कि उस समय शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने क्या बयान दिया था।
इंडिया टीवी के कार्यक्रम कुरुक्षेत्र में भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 1992 ढांचा गिरने के बाद, बाला साहेब ठाकरे ने कहा था कि ढांचा गिराने का अगर मेरे शिव सैनिकों पर आरोप है तो मेरे लिए गर्व की बात है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि उस समय भाजपा रक्षात्मक मुद्रा में थी, लेकिन बाला ठाकरे जी के इस बयान के बाद उनके लिए देशभर में भाव देखने लायक था।
सुधांशु त्रिवेदी ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलाप पर शिवसेना को घेरते हुए कहा ‘‘आप कल्पना करिए कि जब श्रीराम जन्मभूमी का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा तो शिवसेना हिंदुत्व के मुद्दे पर रक्षात्मक मुद्रा में होगी, या वो उन लोगों के साथ खड़ी होगी जिन्होंने कारसेवकों की हत्यारी मुलायम सरकार के साथ खड़े हुए थे तो बाला साहब ठाकरे जी की आत्मा को कैसा लगेगा?’’
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा ‘‘जब ये (शिवसेना) उस गठबंधन की तरफ खड़े होंगे जो अफजल गुरु को हालात का मारा, जाकिर नायक को शांति का मसीहा, जिसके साथ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, जिसके साथ बदरुद्दीन अजमल, जिसके साथ AIMIM हो तो आप सोचिए, एक शिवसैनिक के मन से सोचिए और स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे जी की आत्मा से सोचिए तो आपको सब समझ में आ जाएगा।’’
Latest India News