सैफुद्दीन सोज और गुलाम नबी आजाद के बयानों पर भड़की BJP, कहा- देश तोड़ने वालों के साथ है कांग्रेस
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेता सैफुद्दीन सोज के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने करारा पलटवार किया है...
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेता सैफुद्दीन सोज के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने करारा पलटवार किया है। कश्मीर की आजादी पर दिए गए सोज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस देश तोड़ने वालों के साथ है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को सोज के बयान पर जवाब देना चाहिए। गौरतलब है कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सैफुद्दीन सोज ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के उस बयान का समर्थन किया था जिसमें उन्होंने कश्मीर की आजादी की वकालत की थी। वहीं, उन्होंने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के उस बयान पर भी हमला बोला जिसमें उन्होंंने कहा था कि कश्मीर में सेना के हाथों आतंकियों से ज्यादा आम नागरिकों की मौत हो रही है।
'सोज के बयान से किनारा करने से काम नहीं चलेगा'
प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'सैफुद्दीन सोज का बयान आपने देखा होगा, उन्होंने मुशर्रफ के प्रति नया प्रेम दिखाया है। मुझे बताया गया है कि कांग्रेस ने उनके बयान से किनारा कर लिया है, लेकिन महज किनारा करने से काम नहीं चलेगा।' प्रसाद ने कहा कि अपने विरोध के कारण कांग्रेस जिस रास्ते पर चली है, उसे देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रसाद ने पूछा कि अपने नेता गुलाम नबी आजाद के बयान पर राहुल और सोनिया का क्या रुख है। आपको बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि हाल के आंकड़ों पर गौर करें तो सेना की कार्रवाई नागरिकों के खिलाफ ज्यादा और आंतकियों के खिलाफ कम हुई है।
'आजाद हमारी और अपनी सरकार के बीच का अंतर देख सकते हैं'
प्रसाद ने मारे गए आतंकियों का आंकड़ा देते हुए कहा कि 2012 में 72 आतंकी मारे गए थे, वहीं 2013 में 67। उन्होंने कहा कि जून 2014 में हम सत्ता में आए, जिसके बाद 2014 में 108, 2015 में 150, 2017 में 217 और 2018 में मई तक 75 आतंकी मारे गए हैं। प्रसाद ने कहा, 'गुलाम नबी आजाद आप देख सकते हैं कि आपकी और हमारी सरकार के बीच क्या अंतर है। कांग्रेस ने जो भी कहा है लश्कर-ए-तैयबा उसका समर्थन कर रही है।'
'आजाद के बयान का समर्थन लश्कर भी कर रहा है'
प्रसाद ने कहा, 'आजाद की यह टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है। वह क्या कहना चाहते हैं? वह क्या संकेत दे रहे हैं? कांग्रेस पार्टी देश तोड़ने वालों के साथ खड़ी हो गई है। कांग्रेस का ऐसा नेता यह बयान दे रहा है जो जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री रह चुका है, जिसने कश्मीर में आतंकवाद के दंश को झेला है। सीमा पर सेना और सुरक्षाबलों के जवान ही शहीद होते हैं।' उन्होंने कहा कि आजाद के बयान का लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठन भी समर्थन कर रहे हैं। प्रसाद ने कहा कि लश्कर के प्रवक्ता अब्दुल्ला गजनवी ने बयान जारी कर कहा है कि हमारा विचार भी आजाद के विचार की तरह ही है।
'औरंगजेब के पिता के जज्बे को सलाम करते हैं'
प्रसाद ने आजाद पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें शहीद जवान औरंगजेब के घर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण का जाना ड्रामा लगता है। उन्होंने कहा कि वह शहीद औरंगजेब के पिता के जज्बे को सलाम करते हैं। आपको बता दें कि अपने बेटे के शहीद होने के बाद औरंगजेब के पिता हनीफ ने कहा था कि वह और उनके बेटे भी देश के लिए कुर्बान हो जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने इस पूरे मसले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से अपनी स्थिति साफ करने की मांग की। कांग्रेस पर बरसते हुए प्रसाद ने कहा, 'तारिक हमीद कारा की भाषा वही है, जो पाकिस्तान के आतंकवादियों की है। आजकल ऐसे लोगों को कांग्रेस में जगह मिल रही है।'
कांग्रेस ने कहा, किताब बेचने का सस्ता हथकंडा अपना रहे हैं सोज
वहीं, कांग्रेस ने अपने नेता सैफुद्दीन सोज के बयान से खुद को अलग कर लिया है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपनी पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा,'यदि सैफुद्दीन सोज ने यदि इस तरह का बयान दिया है तो वह सिर्फ अपनी किताब बेचने का एक सस्ता हथकंडा है। उनके बयान से देश का शाश्वत सत्य नहीं बदलने वाला। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा।'
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)