नई दिल्ली। भाजपा ने बसपा प्रमुख मायावती के उपयुक्त समय पर बौद्ध धर्म अपनाने के बयान पर चुटकी लेते हुए मंगलवार को कहा कि उन्हें ऐसा करने के लिये कोई ‘शो या ड्रामा’ करने की जरूरत नहीं है।
भाजपा उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम ने कहा,‘‘उन्हें (मायावती को) बौद्ध धर्म अपनाने के लिये किसी उपयुक्त समय की प्रतिक्षा करने की जरूरत नहीं है। काफी संख्या में लोग बौद्ध धर्म मानते हैं। उन्हें ऐसा करने के लिये किसी शो या ड्रामा करने की जरूरत नहीं है।’’ गौतम ने कहा कि इस धर्म में बहुत चीजें बहुत अच्छी हैं, आंबेडकर जी ने भी इसे स्वीकार किया था।
गौरतलब है कि मायावती ने सोमवार को नागपुर में कहा था कि वह बाबा साहेब की तरह बौद्ध धर्म की दीक्षा लेंगी और ऐसा फैसला वह सही समय पर करेंगी। उन्होंने बसपा प्रमुख के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने भाजपा नीत राजग सरकार के दौरान दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़ने की बात कही थी।
Latest India News