A
Hindi News भारत राजनीति भाजपा का संसदीय बोर्ड करेगा बिहार चुनाव नतीजे का विश्लेषण

भाजपा का संसदीय बोर्ड करेगा बिहार चुनाव नतीजे का विश्लेषण

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद लगातार दूसरी हार के मद्देनजर भाजपा में फैसला लेने वाली शीर्ष इकाई संसदीय बोर्ड बिहार विधानसभा चुनावों में हार के आकलन के लिए आज बैठक करेगा। उम्मीद है

BJP का संसदीय बोर्ड...- India TV Hindi BJP का संसदीय बोर्ड करेगा बिहार चुनाव का विश्लेषण

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद लगातार दूसरी हार के मद्देनजर भाजपा में फैसला लेने वाली शीर्ष इकाई संसदीय बोर्ड बिहार विधानसभा चुनावों में हार के आकलन के लिए आज बैठक करेगा। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में शिरकत करेंगे। इसमें पार्टी के प्रमुख अमित शाह सहित सभी शीर्ष नेताओं के भाग लेने की संभावना है। हार के अलावा पार्टी जदयू-राजद-कांग्रेस के महागठबंधन के सामाजिक अंकगणित की भी विवेचना करेगी।

हुकुमदेव नारायण यादव और अश्विनी चौबे सहित बिहार के कुछ नेताओं ने कहा है कि RSS प्रमुख मोहन भागवत का आरक्षण के बारे में दिए गए बयान से पार्टी को नुकसान हुआ जबकि एक धड़े में इस तरह की भी सोच है कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम नहीं बताने से भी नीतीश कुमार को फायदा मिला।  भाजपा के कुछ नेताओं को लगता है कि जीतने वाले गठबंधन का सामाजिक संयोजन राजग की हार का कारण हो सकता है।

Latest India News