A
Hindi News भारत राजनीति भाजपा ने मुझे खरीदने के लिए 25 करोड़ रुपये देने की पेशकश की: बैजनाथ कुशवाह

भाजपा ने मुझे खरीदने के लिए 25 करोड़ रुपये देने की पेशकश की: बैजनाथ कुशवाह

मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिये 26 मार्च को होने वाले चुनाव से कुछ दिन पहले राज्य के सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने मंगलवार को दावा किया कि भाजपा ने उन्हें खरीदने के लिए 25 करोड़ रुपये की पेशकश की, लेकिन वह किसी भी सूरत में बिकने वाले नहीं हैं।

भाजपा ने मुझे खरीदने के लिए 25 करोड़ रुपये देने की पेशकश की : बैजनाथ कुशवाह- India TV Hindi भाजपा ने मुझे खरीदने के लिए 25 करोड़ रुपये देने की पेशकश की : बैजनाथ कुशवाह

भोपाल: मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिये 26 मार्च को होने वाले चुनाव से कुछ दिन पहले राज्य के सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने मंगलवार को दावा किया कि भाजपा ने उन्हें खरीदने के लिए 25 करोड़ रुपये की पेशकश की, लेकिन वह किसी भी सूरत में बिकने वाले नहीं हैं। कुशवाह का यह बयान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा भाजपा नेताओं शिवराज सिंह चौहान एवं नरोत्तम मिश्र पर कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार को गिराने के लिए पार्टी विधायकों को 25 से 35 करोड़ रुपये की पेशकश करने का आरोप लगाने के एक दिन बाद आया है। 

मध्य प्रदेश के संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह से मिलने के बाद कुशवाह ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘लगातार कई लोग मेरे पास आये थे कि आप पैसा ले लें। मैंने कहा कि कौन पैसा दे रहा है? उसका नाम तो बता दो। वह जगह बता दो जहां पैसा दिया जाएगा।’’ उन्होंने यह पेशकश करने वाले व्यक्ति की पहचान प्रमोद शर्मा के तौर पर बताई जो (मध्य प्रदेश के) भिण्ड के आसपास के रहने वाले हैं। कुशवाह ने बताया कि एक आदमी को उनके पास भेजा गया था। उन्होंने उसका नाम नोट कर रखा है, जिसे वह बाद में बता देंगे। 

जब उनसे सवाल किया गया कि इन लोगों ने आपको क्या ऑफर किया था, तो इस पर उन्होंने कहा कि आपको कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जब उन्होंने उनके पास आए लोगों से पूछा कि उन्हें किसने भेजा है तो उन लोगों ने शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर और नरोत्तम मिश्र का नाम लिया था। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें कितना ऑफर किया गया, तो इस पर कुशवाह ने कहा, ‘‘(इन लोगों ने) कहा कि आपको 25 करोड़ रूपये देंगे।’’ उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मुझसे कहा, ‘‘या तो मंत्री पद ले लें और साथ में पांच करोड़ रुपये। मंत्री नहीं बनने पर 25 करोड़ रुपये मिलेंगे।’’ 

जब उनसे सवाल किया गया कि इतना बड़ा ऑफर मिलने पर आपने क्या सोचा है, तो इस पर कुशवाह ने कहा, ‘‘मेरे लिए यह कोई बड़ा ऑफर नहीं है। मैं इससे बड़ा ऑफर भी ठुकरा दूंगा। यह मेरा फैसला है। मेरे पास कुछ नहीं था। एक गरीब को विधायक बना दिया। इससे ज्यादा क्या चाहिए। मैं तो कांग्रेस के साथ हूं। मुझे किसी भी सूरत में वे खरीद नहीं सकते हैं।’’ वहीं, मध्यप्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने कुशवाह के इन आरोपों को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस में अंदरूनी लड़ाई चल रही है और इसके चलते इस पार्टी का हर गुट एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए झूठ पर झूठ बोले जा रहा है।’’

Latest India News