अलवर: राजस्थान के अलवर से बीजेपी विधायक बीएल सिंघल ने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है। सिंघल ने कहा कि हिंदू सिर्फ एक से दो बच्चे पैदा कर रहे हैं और उनकी शिक्षा को लेकर चिंतित हैं तो वहीं दूसरी ओर मुसलमान अपनी आबादी बढ़ाकर देश पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्हें शिक्षा और विकास से कोई मतलब नहीं है। सिंघल ने कहा कि ये मेरी निजी राय है पार्टी से इसका लेना-देना नहीं है।
सिंघल का यह विवादित बयान राज्य में वसुंधरा राजे की मुसीबत बढ़ा सकता है। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने भी एक विवादित बयान दिया था जिस पर देश में सियासत गरमा गई थी। हेगड़े ने धर्मनिरपेक्ष लोगों का उपहास उड़ाने वाला बयान देकर एक और विवाद को जन्म दे दिया था। उन्होंने कहा था कि धर्मनिरपेक्ष लोग अपनी जड़ों से अनजान होते हैं।
कर्नाटक से पांच बार के लोकसभा सदस्य हेगड़े ने कहा था कि एक नई परंपरा चलन में है जिसमें लोग खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं। उन्होंने कहा था कि उन्हें ‘खुशी’ होगी अगर कोई यह दावा गर्व से करे कि वह मुस्लिम, ईसाई, लिंगायत, ब्राह्मण या हिंदू है।
कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री हेगड़े ने कहा था,‘‘मुझे खुशी होगी क्योंकि वह व्यक्ति अपनी रगों में बह रहे खून के बारे में जानता है। लेकिन मुझे यह नहीं पता कि उन्हें क्या कहकर बुलाया जाए जो खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं।’’
Latest India News