आजम खान के पोस्टर पर चप्पल लटकाकर विधानसभा पहुंचे बीजेपी MLA, जानें क्यों
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर तमाम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस फिल्म के विरोध में सियासी पार्टियों के नेता भी पीछे नहीं हैं....
पटना: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर तमाम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस फिल्म के विरोध में सियासी पार्टियों के नेता भी पीछे नहीं हैं। आलम यह है कि 'पद्मावती' का विरोध करने में कुछ नेता मर्यादाओं को ताक पर रखने में जरा भी संकोच नहीं कर रहे हैं। कोई फिल्म से जुड़े कलाकारों का सिर धड़ से जुदा करने पर इनाम रखता है, तो कोई उनकी नाक काटने की धमकी देता है। इसी कड़ी में बिहार बीजेपी के विधायक नीरज कुमार सिंह 'बबलू' ने भी अलग अंदाज में विरोध जताकर फिल्म पर बैन लगाने की मांग की।
बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को नीरज कुमार सिंह विधानसभा पहुंचे, तो उनकी कार पर दो पोस्टर लगे था। इनमें से एक पोस्टर में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान जबकि दूसरे में संजय लीला भंसाली नजर आ रहे थे। उन्होंने आजम खान और संजय के इन पोस्टरों पर चप्पल की माला पहना रखी थी। पोस्टर पर आजम खान के खिलाफ अपशब्द भी लिखे गए थे। यही नहीं, नीरज ने इन तस्वीरों को अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर भी किया है। फेसपुक पर पोस्ट की गई तस्वीरों में वह अपनी कार के साथ पोज देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
सुपौल के छातापुर विधानसभा सीट के विधायक नीरज कुमार सिंह ने 'पद्मावती' फिल्म पर बैन की मांग करते हुए बिहार सरकार को पत्र भी लिखा है। इस पत्र में नीरज ने लिखा है, 'विवादित फिल्म पद्मावती की वजह से पूरे देश में विवाद है। फिल्म में रानी पद्मावती के चरित्र को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है। रानी पद्मावती ने अपनी इज्जत को बचाने के लिए लगभग 700 स्त्रियों के साथ आग में कूदकर (जौहर) जान दे दी थी। जौहर में पद्मावती के साथ हिंदू समाज की अन्य स्त्रियां भी शामिल थीं। लेकिन फिल्म में कुछ अलग ही तथ्य पेश किया गया है, जो पूरे देश में हिंदू समाज का अपमान है। बढ़ते विवाद को देखते हुए कई राज्यों में फिल्म की रिलीज पर पाबंदी लगा दी गई है।'
वहीं, नीतीश कुमार ने कहा है कि फिल्म 'पद्मावती' विवाद समाप्त होने तक बिहार में प्रदर्शित नहीं होगी। उन्होंने फिल्म को लेकर अधिकारियों से कहा कि जब तक विवाद खत्म नहीं हो जाता, यह बिहार में नहीं दिखाई जाएगी। इसके बाद नीरज ने एक अन्य पोस्ट में नीतीशा का आभार प्रकट करते हुए लिखा, ‘शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन हमने सत्रावधि के दौरान बिहार में फिल्म #पद्मावती के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की, जिसपर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने अपनी अनुमति प्रदान की और तत्काल ही बिहार में फिल्म पद्मावती के प्रसारण पर रोक लगाने का आदेश दिए। माननीय मुख्यमंत्री का पूरे राज्य वासियों की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं और उम्मीद करता हूं कि हमेशा जनहितों को ध्यान में रखकर वह अपना निर्णय लेते रहेंगे। पुनः माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को कोटि-कोटि धन्यवाद।’