नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने के विवादास्पद बयान को लेकर उनकी आलोचना हो रही है। नसीरुद्दीन ने बयान में कहा था कि हिंदुस्तान में अब डर लगता है। उनके इस बयान की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आलोचना की है।
दिल्ली से भाजपा के सांसद रमेश विधुड़ी ने कहा है नसीरुद्दीन अपने बच्चों को साथ लेकर पाकिस्तान जाकर बस जाएं, राज्यसभा में भाजपा सांसद राकेश सिन्हां ने कहा कि जिंदगीभर बॉलीवुड से कमाई करने वाले, धन और यश कमाने वाले नसीरुद्दीन शाह बताएं कि कौन से पड़ोसी मुल्क में वे सुरक्षित हैं। उत्तर प्रदेश से भाजपा के एमएलसी भुक्कल नवाब ने कहा कि नसीरुद्दीन डर फैला रहे हैं, 2019 का चुनाव आ रहा है, इसके पीछे कांग्रेस हो सकती है।
नसीरुद्दीन ने अपने बयान में कहा था कि कानून को हाथ में लेने की खुली छूट मिली हुई है, एक पुलिस अफसर से ज्यादा एक गाय की मौत को अहमियत दी जा रही है। उन्होंने कहा ‘मुझे फिक्र होती है कि मेरे बच्चों की, कल को उन्हें किसी भीड़ ने घेर लिया और पूछा कि तुम हिंदू हो या मुसलमान’। उन्होंने आगे कहा ‘इन हालात को देखकर मुझे गुस्सा आता है, सही नजरिया रखने वाले हर इंसान को गुस्सा आना चाहिए न कि डरना चाहिए। हमारा घर है ये, हमें कौन निकाल सकता है यहां से’।
नसीरुद्दीन ने आगे कहा ‘कानून को हाथ में लेने की खुली छूट मिल चुकी है, ये जहर फैल चुका है, ये जिन्न अब बोतल में वापस बंद नहीं होगा, कई इलाकों में हम देख रहे हैं कि एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से ज्यादा एक गाय की मौत को अहमियत दी जा रही है’।
Latest India News