मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने भीमा कोरेगांव मामला NIA को ट्रांसफर कर दिया है। उनके इस फैसला का भाजपा ने स्वागत किया है। मुंबई में आयोजित एक कार्यक्र में बोलते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "भीमा कोरेगांव मामला NIA को स्थानांतरित करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को धन्यवाद देता हूं। शरद पवार इसका विरोध कर रहे थे क्योंकि उन्हें डर था कि NIA की जांच से सच्चाई सामने आ जाएगी।"
इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने सत्ता में काबिज तीनों पार्टियों पर निशाना भी साधा और कहा, " मैं आपको (शिवसेना) चुनौती देता हूं कि अगर आप इतने आश्वस्त हैं तो फिर से चुनाव लड़ें। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अकेले कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना को हराएगी।
Latest India News