नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता आज राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थन में उतर आए और वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि कोई भी दागी नहीं है। पार्टी ने ब्रिटेन के आव्रजन के लिए ललित मोदी के आवेदन का वसुंधरा द्वारा समर्थन करने के लिए दिखाए जा रहे दस्तावेजों की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े किए।
जेटली ने अमेरिका से स्वदेश लौटने पर दिल्ली हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि कोई भी दागी नहीं है। एक अन्य वरिष्ठ मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार बहुत ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से काम कर रही है और उन्होंने पूर्व आईपीएल प्रमुख को वसुंधरा की मदद मामले में कुछ नाखुश लोगों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, जहां तक पार्टी की बात है तो सबकुछ सकारात्मक हो रहा है।
भाजपा ने वसुंधरा के इस्तीफे की बढ़ती मांग के बीच आज साफ किया कि आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को राजे द्वारा मदद करने के मामले के ब्यौरे अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं तथा उस दस्तावेज की प्रामाणिकता भी अभी सिद्ध नहीं हुई है, जिसमें उनके कथित हस्ताक्षर होने की बात कही जा रही है। पार्टी प्रवक्ता सम्बित पात्रा ने उनका बचाव करते हुए कहा, राजे के मामले में क्या गलत हुआ है। ये महज कुछ दस्तावेज हैं। उनकी प्रामाणिकता अभी सिद्ध नहीं हुई है। क्या उन्होंने किसी अदालत और किसी न्यायाधीश के समक्ष गवाही दी। क्या ब्रिटिश सरकार ने कुछ कहा है।
Latest India News