हैदराबाद। इस बार होने जा रहे हैदराबाद नगर निगम चुनावों पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है और तेलंगाना में अपना मजबूत भविष्य देख रही भारतीय जनता पार्टी ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनावों को गंभीरता से लिया है। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को हैदाराबाद नगर निगम चुनावों को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया है जिसमें फ्री बिजली और फ्री पानी से लेकर कई तरह के वादे किए गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में यह भी कहा है कि हैदराबाद में लोगों ने जो अतीक्रमण किया हुआ है उसे हटाया जाएगा, साथ में पिछले दिनों शहर में बाढ़ की वजह से हुई तबाही को देखते हुए बाढ़ प्रभावितों को सीधे 25 हजार रुपए की राहत देने की घोषणा भी की है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में हैदराबाद के लिए जो प्रमुख घोषणाएं की हैं वे इस तरह से हैं।
हैदराबाद नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा का घोषणा पत्र - 17 सितम्बर को तेलंगाना मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा
- GHMC के जरिये सभी को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी, किसी को निजी हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं
- GHMC से अतिक्रमण हटाएंगे, लेकिन किसी का नुकसान नहीं होने देंगे
- बाढ़ से जिन्हें नुकसान हुआ है उन्हें 25 हज़ार की सीधी मदद
- GHMC के माध्यम से 1 लाख लोगों को PM आवास योजना के तहत घर
- मेट्रो और बस में महिलाओं को फ्री ट्रेवल
- सभी बच्चों को स्कूल टैब्स फ्री में देंगे, सभी सरकारी स्कूलों और अहम जगह पर हाई क्वॉलिटी वाई फाई
- SC कॉलोनी में प्रोपर्टी टेक्स पर 100 फीसदी छूट
- 125 स्क्ववेयर यार्ड पर कोई भी घर बनाये तो कोई सरकारी शुल्क नहीं
- सभी को साफ पानी मुफ्त
- मूसी नदी के जीर्णोद्धार के लिए केंद्र सरकार की मदद से 10 हजार करोड़ का फंड, नमामि गंगे और साबरमती वाटर फ्रंट की तर्ज पर मूसी रिवर का विकास
- 100 यूनिट तक की बिजली फ्री BPL के लिए
Latest India News