A
Hindi News भारत राजनीति भाजपा ने भारत की आत्मा को जख्मी किया है: शशि थरूर

भाजपा ने भारत की आत्मा को जख्मी किया है: शशि थरूर

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की एक बच्ची से बलात्कार और हत्या के बर्बर मामले का जिक्र करते हुए थरूर ने कहा कि देश भर में आक्रोश पैदा कर देने वाले इस गुनाह के दोषियों का बचाव करना माफ करने लायक नहीं है...

<p>shashi tharoor</p>- India TV Hindi shashi tharoor

मुंबई: कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने आज सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाया कि वह ‘‘असहनशीलता, नफरत और कट्टरता की ताकतों’’ को शह देकर भारत की आत्मा को ‘‘जख्मी’’ कर रही है। ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस (AIPC) की ओर से यहां आयोजित एक कार्यक्रम में थरूर ने कहा कि ऐसा माहौल पहले नहीं था। थरूर एआईपीसी के अध्यक्ष हैं।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की एक बच्ची से बलात्कार और हत्या के बर्बर मामले का जिक्र करते हुए थरूर ने कहा कि देश भर में आक्रोश पैदा कर देने वाले इस गुनाह के दोषियों का बचाव करना माफ करने लायक नहीं है।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह धर्म के नाम पर किया जा रहा है। कोई यह नहीं कह रहा कि भाजपा या उसकी सरकार इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार है। लेकिन उसने असहनशीलता, नफरत और कट्टरता की ताकतों को शह दिया है।’’

थरूर ने कहा, ‘‘यदि उन्होंने अर्थव्यवस्था का कुप्रबंधन किया तो कम से कम उन्हें सामाजिक तानेबाने को बचाकर रखना चाहिए था। लेकिन उन्होंने भारत की आत्मा को जख्मी किया है।’’

Latest India News