A
Hindi News भारत राजनीति गोवा में BJP सरकार का एक साल, पर्रिकर की गैरमौजूदगी के कारण कार्यक्रम नहीं

गोवा में BJP सरकार का एक साल, पर्रिकर की गैरमौजूदगी के कारण कार्यक्रम नहीं

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अग्न्याशय संबंधी बीमारी का अमेरिका में इलाज करा रहे हैं...

manohar parrikar- India TV Hindi manohar parrikar

पणजी: गोवा में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार का आज एक साल पूरा हो गया लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की गैरमौजूदगी के कारण किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अग्न्याशय संबंधी बीमारी का अमेरिका में इलाज करा रहे हैं।

पिछले साल भाजपा 13 सीटें जीतने के बाद गोवा फारवर्ड पार्टी (GFP), महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) और दो निर्दलीयविधायकों की मदद से 40 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 21 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने में कामयाब रही थी। कांग्रेस17 सीटें जीतकर भी सरकार नहीं बना पाई थी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के शहरी विकास मंत्री फ्रांसिस डिसूजा ने कहा, ‘‘हमने शासन में आज एक साल पूरे किए लेकिन मुख्यमंत्री के देश से बाहर होने के कारण किसी कार्यक्रम की योजना नहीं है।’’

उन्होंने स्वीकार किया कि मुख्यमंत्री के नहीं रहने से पिछले कुछ दिनों में प्रशासन का काम ढीला हुआ है।

Latest India News