मुंबई: महाराष्ट्र मे सरकार के गठन के लिए सभी दल अपनी-अपनी संभावनाएं तलाशते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के कोर ग्रुप की सूबे के कार्यवाहक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर बैठक हुई, जो फिलहाल खत्म हो चुकी है। बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने बताया कि पार्टी 4 बजे फिर बैठक करेगी और तय करेगी कि राज्यपाल के नौते पर क्या करना है। इससे पहले हुई बैठक में फडणवीस के अलावा चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, गिरीश महाजन, आशीष शेलार, विनोद तावड़े आदि नेता मौजूद थे।
इससे पहले शिवसेना भी सरकार के गठन के लिए अपनी संभावनाएं तलाशती हुई नजर आ रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि यदि महाराष्ट्र में कोई और सरकार गठित नहीं कर पाता है तो उनकी पार्टी अपनी अगली रणनीतिक की घोषणा करेगी। राउत ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सरकार गठित करने के लिए बीजेपी को आमंत्रित करने के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के निर्णय का स्वागत करती है। उन्होंने कहा, ‘अब हम उम्मीद करते हैं कि राज्यपाल के हस्तक्षेप से राज्य को सरकार मिल जाएगी।’
ठाकरे के निवास के शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग करते हुए लगाए पोस्टरों के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे शिवसेना के नेता हैं और वह सही समय पर उचित फैसला करेंगे। उन्होंने पहले ही कह दिया है कि वह शिवसेना के किसी नेता को मुख्यमंत्री बनाएंगे।’ आपको बता दें कि 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत हासिल की। राज्य में 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए 145 सीटों पर जीत की आवश्यकता होती है। फिलहाल देवेंद्र फडणवीस सूबे के कार्यवाहक सीएम के रूप में कार्य कर रहे हैं।
Latest India News