लखनऊ: भाजपा ने हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों को कुदरत की नाराजगी का नतीजा करार देने वाले उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां पर पलटवार करते हुए आज कहा कि अपनी पार्टी और सरकार के लिये मुसीबत बन चुके खां को पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिये।
भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज यहां कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों को कुदरत की नाराजगी बता रहे हैं लेकिन उनका कुदरत के उस कहर के बारे में क्या ख्याल है, जो गत लोकसभा चुनाव में सपा पर शर्मनाक हार के रूप में टूटा था और भाजपा को जबर्दस्त बहुमत मिला था।
उन्होंने कहा कि खां और उनकी पार्टी ने क्या उस कहर से अब तक कोई सबक लिया है। प्रदेश में हर तरफ फैली अराजकता और अविश्वास आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से सपा की दयनीय स्थिति की वजह बनेगा।
पाठक ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में ही सपा का हाल देख लीजिये। अभूतपूर्व बहुमत लाने वाले महागठबंधन के कभी नेता रहे मुलायम सिंह यादव की पार्टी बिहार में चारों खाने चित हो गयी। इन चुनाव में उसकी दयनीय स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह एक प्रतिशत से भी कम वोट पा सकी। आजम पहले अपनी पार्टी और कुदरत के कहर के उलझे तारों को तलाशें और उसका इलाज ढूंढें।
उन्होंने कहा कि खां अपनी ही पार्टी और सरकार के लिये मुसीबत की वजह बनते जा रहे हैं। अचानक उनके इस्तीफे की खबरें आती हैं और वह इसका ना तो खण्डन करते हैं और ना ही उसे स्वीकार करते हैं। वह पहले खुद को देखें और सम्भालें।
गौरतलब है कि आजम खां ने पिछले 10 नवम्बर को जारी एक बयान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा था उस मालिक (परमात्मा) की बनायी हुई किसी चीज के साथ अगर आप नफरत का बर्ताव करेंगे तो वह मालिक आपसे खुश नहीं होगा। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे कुदरत की नाराजगी का भी पता देते हैं।
Latest India News