जम्मू: भाजपा ने जम्मू कश्मीर में आज अपने सभी नौ मंत्रियों से इस्तीफा सौंपने को कहा ताकि पार्टी दो साल पुरानी महबूबा मुफ्ती मंत्रिमंडल में नये चेहरों को शामिल कर सके। पार्टी नेताओं ने आज यहां यह जानकारी दी। भाजपा अपने दो मंत्रियों -- लाल सिंह और चंद्र प्रकाश गंगा के कठुआ में आठ साल की लड़की से बलात्कार और उसकी हत्या के आरोपियों के समर्थन में आयोजित रैली में हिस्सा लेने के बाद से बेहद दबाव में है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी मंत्रिमंडल में नये चेहरों को लाना चाहती है और राज्य की जनता के लिये काम करना चाहती है। राज्य में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 25 मंत्री हो सकते हैं। इसमें से 14 विभाग पीडीपी के पास हैं और शेष भाजपा के पास हैं।
राज्य सरकार के शीर्ष सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में फेरबदल 20 अप्रैल को होने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि यह फैसला भाजपा के वरिष्ठ नेताओं अविनाश खन्ना और पार्टी विधायकों के बीच गहन चर्चा के बाद किया गया है।
Latest India News