नयी दिल्ली: भाजपा ने महाराष्ट्र में गोंदिया - भंडारा और पालघर लोकसभा उपचुनाव के लिए क्रमश हेमंत पाटले और राजेंद्र गावित की उम्मीदवारी की आज घोषणा की। उपचुनाव 28 मई को होने हैं। सांसद नाना पटोले के इस्तीफा देने और उसके बाद भाजपा छोड़ने के बाद गोंदिया - भंडारा लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने पड़ रहे हैं।
पालघर से भाजपा के सांसद चिंतामन वांगा के इस साल जनवरी में निधन के कारण यह सीट खाली हुई। पालघर सीट पर उपचुनाव रोचक होने की संभावना है क्योंकि शिवसेना ने उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार के तौर पर वांगा के बेटे श्रीनिवास को खड़ा किया है।
दूसरी ओर , कांग्रेस ने इस सीट से दामू शिंगडे को खड़ा किया है जबकि इस क्षेत्र में सक्रिय बहुजन विकास अघाडी पार्टी ने बालीराम जाधव को खड़ा किया है। उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तिथि है। मतगणना 31 मई को होगी।
Latest India News