नई दिल्ली: उड़ीसा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने पीएम मोदी के एक देश एक चुनाव का समर्थन किया है। नवीन पटनायक इस मुद्दे पर पीएम मोदी की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भी शामिल हुए हैं। नवीन पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी एक देश एक चुनाव के पक्ष में है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुलाई गई इस सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस के अलावा विपक्ष के प्रमुख नेताओं में बसपा अध्यक्ष मायावती और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने हिस्सा नहीं लिया। हालांकि, वाम दलों की ओर से माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी एवं अन्य नेताओं ने इसमें भाग लिया। सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस के शामिल नहीं होने की पुष्टि करते हुए पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि कांग्रेस इस बैठक में शामिल नहीं है, क्योंकि एक राष्ट्र, एक चुनाव के विचार से वह सहमत नहीं है।
Latest India News