A
Hindi News भारत राजनीति बिल गेट्स ने की ‘आयुष्मान भारत योजना’ की तारीफ, PM मोदी ने कहा- धन्यवाद

बिल गेट्स ने की ‘आयुष्मान भारत योजना’ की तारीफ, PM मोदी ने कहा- धन्यवाद

गेट्स ने गुरुवार को सरकार को इस योजना के तहत पहले 100 दिनों में हासिल की गई उपलब्धियों को लेकर बधाई दी।

Bill Gates congratulates government on Ayushman Bharat Scheme, PM Modi thanks him | PTI File- India TV Hindi Bill Gates congratulates government on Ayushman Bharat Scheme, PM Modi thanks him | PTI File

नई दिल्ली: दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और लंबे समय तक दुनिया के सबसे अमीर शख्स रहे बिल गेट्स ने मोदी सरकार की ‘आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना’ की तारीफ की है। गेट्स ने गुरुवार को सरकार को इस योजना के तहत पहले 100 दिनों में हासिल की गई उपलब्धियों को लेकर बधाई दी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस योजना की तारीफ कर गेट्स को धन्यवाद दिया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस योजना के पहले 100 दिनों में 6,85,000 लोगों को इसका लाभ मिला है।

गेट्स ने ट्वीट किया, ‘आयुष्मान NHA के पहले 100 दिनों को लेकर भारत सरकार को बधाई। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि अबतक यह कार्यक्रम कितने ज्यादा लोगों तक पहुंचा है।’ उन्होंने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग किया। जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गेट्स को यह कहते हुए धन्यवाद दिया कि यह योजना गरीबों को शीर्ष गुणवत्ता वाली किफायती स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की देन है। मोदी ने कहा कि पहले 100 दिन काफी अच्छे रहे हैं और आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में लोग इससे लाभान्वित होंगे।​

बिल गेट्स ने की ‘आयुष्मान भारत योजना’ की तारीफ, PM मोदी ने कहा- धन्यवाद

सरकार ने हाल ही में कहा था कि इस योजना के पहले 100 दिनों में 6,85,000 लाभार्थियों ने मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया है। पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री ने यह योजना शुरु की थी। इस बीमा योजना का लक्ष्य दूसरे और तीसरे स्तर पर इलाज के वास्ते पांच लाख रुपये प्रति परिवार सालाना स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है। इस कार्यक्रम से करीब 10 करोड़ गरीब परिवार लाभान्वित होंगे।

Latest India News