नक्सली क्षेत्रों में सिर्फ 4 बजे तक मतदान-
राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर तथा एहतियात के तौर पर मतदान का समय सुबह 7.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक तथा शेष 40 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक निर्धारित किया गया था।
आज कहां कहां हुए चुनाव-
फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी (एससी), मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बरहरा, आरा, अगियांव (एससी), एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा (एससी), अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजा पाकड़ (एससी), राघोपुर, मनहार, पातेपुर (एससी), अस्थवान, बिहार शरीफ़, राजगीर (एससी), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, मोकामा, बाढ़, बख़्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर (एससी)।
Latest India News