A
Hindi News भारत राजनीति Bihar Polls: अंतिम चरण के मतदान के लिए आज थमेगा प्रचार

Bihar Polls: अंतिम चरण के मतदान के लिए आज थमेगा प्रचार

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के तहत 5 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार (आज) शाम थम जाएगा। इस चरण में सीमांचल, कोसी और मिथिलांचल के

Bihar Polls: अंतिम चरण के...- India TV Hindi Bihar Polls: अंतिम चरण के मतदान के लिए आज थमेगा प्रचार

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के तहत 5 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार (आज) शाम थम जाएगा। इस चरण में सीमांचल, कोसी और मिथिलांचल के नौ जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। बिहार चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। गुरुवार को होने वाले पांचवें चरण के मतदान में मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और दरभंगा जिले के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

इस चरण में जिन नौ जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें 55 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सुबह सात से शाम पांच बजे शाम तक जबकि दो में अपराह्न् तीन बजे तक मतदान होगा।

इस चरण में करीब 1़55 करोड़ मतदाता मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, लेसी सिंह, बीमा भरती, पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र जैसे दिग्गजों सहित 827 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान हो रहा है। पहले चार चरण का मतदान हो चुका है। सभी सीटों की मतगणना 8 नवंबर को होगी।

Latest India News