बिहार का जातिगत समीकरण (कुल आबादी में है किस जाति का कितना हिस्सा)
अत्यधिक पिछड़ी जाति 21.1
मुस्लिम 14.7
यादव 14.4
ब्राह्मण 5.7
महादलित 10
दलित 4.2
कायस्थ 1.5
भूमिहार 4.7
राजपूत 5.2
कुर्मी 5.0
बनिया 7.1
बिहार में जिस तरह से चुनावी हवा चल रही है सभी राजनीतिक पार्टियां इसी समीकरण को साधने में एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रही हैं। बिहार में जातिगत समीकरण की बिसात पर शह देने की होड़ तो शुरु हो गई लेकिन देखना ये है कि मात किसकी होती है।
Latest India News