उसके बाद बिहार की राजनीति मे लालू यादव एक नई सोच और नए तेवर के साथ आए जिनको नीतीश का भी साथ मिला और राम विलास पासवन का भी। तीनों अपने जेपी के चेले होते थे लेकिन आज पासवान बीजेपी के साथ हैं तो एक समय बीजेपी का दामन थामने वाले और लालू को जेल भिजवाने वाले नीतीश कुमार राजनीतिक मजबूरियों की वजह लालू के साथ गलबैयां कर रहे हैं।
बिहार में 15 वर्षों तक लालू यादव की और उसके बाद 10 वर्षों तक नीतीश कुमार की सरकार रही। यह दोनों एक दूसरे के धुर विरोधी थे लेकिन आज चुनाव में जातिगत समीकरण बनाने के लिए दोनों एक साथ है और बीजेपी के ख़िलाफ मैदान में खड़े है।
अगली स्लाइड में कुल आबादी में है किस जाति का कितना हिस्सा......
Latest India News