A
Hindi News भारत राजनीति बिहार चुनाव: जेडी-यू के बागी विधायक बीजेपी में शामिल

बिहार चुनाव: जेडी-यू के बागी विधायक बीजेपी में शामिल

पटना: जनता दल (युनाइटेड) के बागी विधायक राजीव रंजन ने गुरुवार को जेडी-यू छोड़ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। वह इस्लामपुर क्षेत्र से विधायक हैं। बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के अध्यक्ष मंगल

बिहार चुनाव: जेडी-यू के...- India TV Hindi बिहार चुनाव: जेडी-यू के बागी विधायक बीजेपी में शामिल

पटना: जनता दल (युनाइटेड) के बागी विधायक राजीव रंजन ने गुरुवार को जेडी-यू छोड़ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। वह इस्लामपुर क्षेत्र से विधायक हैं।

बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के अध्यक्ष मंगल पांडेय की मौजूदगी में राजीव रंजन अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए।

इस मौके पर विधायक रंजन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके अहंकार के कारण बिहार में विकास की गाड़ी थम गई है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जानबूझकर बिहार को बिजली के क्षेत्र में पिछड़ा रखा। वहीं, मंगल पांडेय ने कहा कि राजीव रंजन के बीजेपी में आने के बाद मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में जेडी-यू कमजोर हुई है।

उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में जेडी-यू के और कई नेता बीजेपी में शामिल होंगे।

Latest India News