A
Hindi News भारत राजनीति PM मोदी की बिहार रैली से पहले BJP जारी कर सकती है 'विजन डॉक्यूमेंट'

PM मोदी की बिहार रैली से पहले BJP जारी कर सकती है 'विजन डॉक्यूमेंट'

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से बिहार में चुनावी रैली शुरू करने वाले हैं इसके पहले BJP आज पटना में विजन डॉक्यूमेंट जारी कर सकती है। BJP अपने विजन डॉक्यूमेंट के जरिए बिहार की

PM की बिहार रैली से पहले...- India TV Hindi PM की बिहार रैली से पहले BJP ला सकती है विजन डॉक्यूमेंट

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से बिहार में चुनावी रैली शुरू करने वाले हैं इसके पहले BJP आज पटना में विजन डॉक्यूमेंट जारी कर सकती है। BJP अपने विजन डॉक्यूमेंट के जरिए बिहार की जनता के सामने अगले 5 सालों के लिए राज्य के विकास का प्लान पेश कर सकती है।

बिहार के चुनावी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उतरें उससे पहले ही BJP कुछ ठोस ऐलान करना चाहती है। खबर है कि आज पटना के होटल मौर्या में वित्त मंत्री अरूण जेटली जनता के सामने BJP का विजन डॉक्यूमेंट जारी कर सकते हैं। इस मौके पर BJP अध्यक्ष अमित शाह, सुशील मोदी और दूसरे कई BJP नेता और बिहार से BJP के केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। खबर है कि विजन डॉक्यूमेंट के जरिए BJP बिहार की जनता के सामने अगले 5 सालों के लिए राज्य के विकास और उसकी दशा को लेकर पार्टी का प्लान रख सकती है।

BJP का 'विजन डॉक्यूमेंट'

BJP अपने विजन डॉक्यूमेंट में बिहार के विकास की जो योजना पेश करेगी उसमें युवाओं को BJP से जोड़ने के लिए रोज़गार के अवसर पैदा करने का जिक्र हो सकता है। साथ ही स्किल डेवलेपमेंट, डिजिटल इंडिया और बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर रहने के साथ-साथ विजन डॉक्यूमेंट में महिलाओं की सुरक्षा, किसानों को सस्ते दर पर कर्ज जैसे मुद्दों पर भी BJP अपना प्लान जनता के साथ शेयर करेगी। विजन डॉक्यूमेंट में बीपीएल परिवारों और दलित-महादलित परिवारों के लिए बेहद अहम प्लान तैयार किया गया है।

पिछले महीने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने JDU का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया था जिसमें विकास कार्यों के लिए 2 लाख 70 हजार रूपये खर्चे की बात की गई थी। नीतीश कुमार ने अपने विजन डॉक्यूमेंट में बिहार के विकास के लिए सेवन प्वाइंट एजेंडा तय किया था। इसमें नौजवानों को रिझाने के लिए नीतीश फ्री वाई-फाई, कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र क्रेडिट कार्ड, बेरोजगारी भत्ता जैसी लुभावने वादों का ऐलान कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन डॉक्यूमेंट के बाद आज BJP की पूरी कोशिश रहेगी कि वो अपने विजन डॉक्यूमेंट में एक से बढ़कर एक घोषणाएं करे। आज विजन डॉक्यूमेंट जारी होने के बाद कल से ही प्रधानमंत्री मोदी अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत कर देंगे। बांका के साथ-साथ लखीसराय, बेगूसराय और समस्तीपुर में भी प्रधानमंत्री रैलियों को संबोधित करेंगे।

Latest India News