A
Hindi News भारत राजनीति बिहार के बाहुबली जिन पर टिकी हैं सबकी निगाहें!

बिहार के बाहुबली जिन पर टिकी हैं सबकी निगाहें!

नई दिल्ली: बिहार में चुनाव हो और बाहुबलियों का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता। कई बाहुबली नेता तो मैदान में हैं ही कई बाहुबलियों की पत्नियां भी चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रही

बिहार के बाहुबली जिन...- India TV Hindi बिहार के बाहुबली जिन पर टिकी हैं सबकी निगाहें!

नई दिल्ली: बिहार में चुनाव हो और बाहुबलियों का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता। कई बाहुबली नेता तो मैदान में हैं ही कई बाहुबलियों की पत्नियां भी चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रही हैं ।

जेल में बंद और उम्रकैद की सजा काट रहे शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब, पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन, आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद, सूरजभान की पत्नी वीणा देवी, मुन्ना शुक्ला की पत्नी अन्नू शुक्ला, रणवीर यादव की पत्नी कृष्णा यादव, बृज बिहारी की पत्नी रमा देवी चुनावी मैदान में उतरी हैं । इनके अलावा कई बाहुबली नेता भी मैदान में हैं।

हम आपको उन बाहुबलियों के बारे में बताते हैं जिनका नाम और प्रभाव कुछ ज्यादा है।

अनंत सिंह

बिहार के मोकामा से जेडीयू विधायक अनंत सिंह ने पार्टी छोड़ दी है। 2005 पहली बार मोकामा से चुनाव जीतने वाले अनंत सिंह को अपने इलाके में छोटे सरकार के नाम से भी जाना जाता है। मोकामा के इस डॉन की धमक इस पूरे इलाके में चलती है और कोई उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं करता।

अनंत सिंह का अपने इलाके में इतना खौफ है कि जब भी शहर में कोई घटना होती है तो लोग पुलिस से पहले उसके पास जाते हैं। अनंत सिंह पर बिहार में करीब 35 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अनंत फिलहाल जानलेवा हमले व आर्म्स एक्ट के मामले में पटना के बेउर जेल में बंद हैं। मर्सिडीज से लेकर बग्घी पर तक की सवारी करने वाले अनंत सिंह पर रेप का भी आरोप लग चुका है।

अनंत सिंह पर अपहरण और हत्या का आरोप है। 17 जून को पटना के बाढ़ इलाके में चार लड़कों ने एक लड़की से छेड़छाड़ की थी, इसको लेकर काफी हंगामा हुआ। आरोप है कि अनंत सिंह के इशारे पर उनके गैंग के लोगों ने चारों लडकों का अपहरण किया और उनमें से एक की हत्या कर दी।

मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था और बाकी तीनों लड़कों को बचा लिया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि विधायक ने चारों लड़कों को सबक सिखाने का आदेश दिया था, लेकिन वे बाकी युवकों को मारते इससे पहले ही पुलिस वहां पहुंच गई।

2005 में एक महिला से बलात्कार और हत्या के मामले में अनंत सिंह के शामिल होने की बात सामने आई थी। हत्या से पहले महिला के साथ गैंग रेप हुआ था। इस रेप और हत्या का आरोप भी विधायक अनंत सिंह और उनके साथियों पर लगा था। जब इस संबंध में न्यूज चैनल के एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया तो बाहुबली विधायक ने उन्हें जमकर पीट दिया था।

Latest India News