A
Hindi News भारत राजनीति लालू के बयान से यदुवंशी हुए अपमानित, भगवान कृष्ण उनको सद्बुद्धि दें: गौर

लालू के बयान से यदुवंशी हुए अपमानित, भगवान कृष्ण उनको सद्बुद्धि दें: गौर

भोपाल: बिहार चुनाव के बयान युद्ध में जब लालू यादव ने बीफ के मसले पर बयान दिया तो उसके राजनैतिक मायने मध्यप्रदेश में भी निकाले गए हैं । एमपी के बड़े यादव नेता और गृहमंत्री

भाजपा नेता ने कहा, लालू...- India TV Hindi भाजपा नेता ने कहा, लालू ने यदुवंश समाज का अपमान किया

भोपाल: बिहार चुनाव के बयान युद्ध में जब लालू यादव ने बीफ के मसले पर बयान दिया तो उसके राजनैतिक मायने मध्यप्रदेश में भी निकाले गए हैं । एमपी के बड़े यादव नेता और गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने लालू यादव को पत्र लिखकर कहा है कि गोमांस खाने वाले बयान से यदुवंशी अपमानित हुए हैं।  

एमपी के गृहमंत्री और यादव नेता बाबूलाल गौर ने कहा है कि लालू यादव के  गोमांस खाने वाले बयान से यदुवंशी अपमानित हुए हैं … भगवान कृष्ण आपको सद्बुद्धि दें ।

हिंदू भी गोमांस खाते हैं

लालू प्रसाद ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा इलाके के बिशादा गांव में गोमांस खाने की अफवाह के बाद भीड़ द्वारा पीट-पीट कर एक व्यक्ति की हत्या किये जाने की घटना पर कहा था कि ‘जो लोग मांस खाते हैं वह सक्ष्य नहीं हैं। गरीब लोग अपनी भूख मिटाने के लिए मांस खाते हैं। गोमांस और बकरे के मांस में अंतर नहीं है।’

मांसाहारी से स्वयं शाकाहारी बने लालू ने कहा ‘मांस सेहत के लिए अच्छा नहीं है इसलिए किसी को उसका सेवन नहीं करना चाहिए। हिंदू में क्या नहीं खाता है, बीफ। जो बाहर जाता है बीफ खाता है या नहीं। हिंदुस्तान में भी बीफ खा रहा है। अपने को हिंदू कहने वाला भी तो खा रहा है। जो मांस खा रहा है उसे बकरा और बीफ से क्या फर्क है।’

ग्रेटर नोएडा इलाके में एक मुस्लिम की हत्या के बिहार विधानसभा चुनाव में एक मुद्दा बनने पर राजद प्रमुख ने आरएसएस और भाजपा पर इस विषय को संप्रदायिक रंग देने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपनी इस साजिश में कामयाब नहीं हो पाएंगे।

Latest India News