A
Hindi News भारत राजनीति पांच चरणों में हो सकते हैं बिहार विधानसभा चुनाव

पांच चरणों में हो सकते हैं बिहार विधानसभा चुनाव

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की जल्द घोषणा हो सकती है जो पांच चरणों में संपन्न होने की संभावना है और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक चरण में अर्धसैनिक बलों के

पांच चरणों में हो सकते...- India TV Hindi पांच चरणों में हो सकते हैं बिहार विधानसभा चुनाव

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की जल्द घोषणा हो सकती है जो पांच चरणों में संपन्न होने की संभावना है और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक चरण में अर्धसैनिक बलों के करीब 50-50 हजार जवान तैनात किये जाएंगे।

चुनाव आयोग ने अगले महीने संभावित चुनावों के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर आज गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की।

सूत्रों ने कहा कि मतदान के प्रत्येक चरण के लिए अर्धसैनिक बलों की करीब 500 कंपनियों :प्रत्येक कंपनी में करीब 100-100 जवान: की मांग की गयी है और गृह मंत्रालय जरूरी बल मुहैया कराएगा।

चुनावों के दौरान केंद्रीय बलों के अलावा राज्य पुलिस भी व्यापक रूप से तैनात रहेगी। बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

चुनाव आयोग अगले कुछ दिन में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।

Latest India News