पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव निजी जिंदगी के कारण भले ही पिछले कुछ दिनों से राजनीति से दूर रहे हों, लेकिन एकबार फिर वे सक्रिय रूप से राजनीति में कदम रखने वाले हैं। तेजप्रताप अब जनता दरबार लगाएंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे। तेजप्रताप यादव ने शनिवार को ट्वीट किया, "आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनने और उसके समाधान के लिए पार्टी कार्यालय में उपस्थित रहूंगा।"
जनता दरबार का समय दिन में 10 बजे दिन से दो बजे तक रहेगा। राजद के एक नेता ने बताया कि तेजप्रताप का जनता दरबार 24 दिसंबर से शुरू होगा। वे प्रतिदिन चार घंटे राजद प्रदेश कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप पिछले दिनों घरेलू विवादों और पत्नी से तलाक को लेकर चर्चा में रहे थे। तेजप्रताप अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी देने के बाद अब तक अपने घर नहीं गए हैं।
Latest India News