A
Hindi News भारत राजनीति महागठबंधन में बढ़ी दरार: JDU विधायकों के साथ नीतीश की बैठक, तेजस्वी पर आज ले सकते हैं बड़ा फैसला

महागठबंधन में बढ़ी दरार: JDU विधायकों के साथ नीतीश की बैठक, तेजस्वी पर आज ले सकते हैं बड़ा फैसला

डिप्टी सीएम तेजस्‍वी यादव को लेकर नीतीश कुमार आज फाइनल फैसला लेंगे। जेडीयू सूत्रों के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार के घर पर आज शाम 4 बजे जेडीयू विधायक दल की बैठक होगी जिसमें तेजस्‍वी यादव पर फाइनल फैसला होगा।

nitish kumar- India TV Hindi nitish kumar

पटना: बिहार में गठबंधन सरकार के सदस्यों में दरार बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में होने वाले कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे। तेजस्वी यादव के लिए पहले मंच पर कुर्सी और नेम प्लेट रखी गई थी लेकिन बाद में नेम प्लेट को मंच से हटा दिया गया।

तेजस्वी को लेकर नीतीश का कल फाइनल फैसला

वहीं डिप्टी सीएम तेजस्‍वी यादव को लेकर नीतीश कुमार आज फाइनल फैसला लेंगे। जेडीयू सूत्रों के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार के घर पर आज शाम 4 बजे जेडीयू विधायक दल की बैठक होगी जिसमें तेजस्‍वी यादव पर फाइनल फैसला होगा। इसमें बड़ा सवाल यह है कि क्‍या तेजस्‍वी को मंत्रिमंडल से हटाएंगे नीतीश?

अल्टीमेटम का आखिरी दिन

बता दें कि नीतीश कुमार के चार दिन के अल्टीमेटम का कल आखिरी दिन था लेकिन तेजस्वी के इस्तीफे के लिए आरजेडी तैयार नहीं था। लालू यादव ने साफ कह दिया है कि तेजस्वी डिप्टी सीएम का पद नहीं छोड़ेंगे। कांग्रेस हर हाल में महागठबंधन को बचाने में जुटी हुई है लेकिन एक ओर लालू तेजस्वी पर अड़े हुए हैं तो दूसरी तरफ जेडीयू का स्टैंड साफ है कि वो भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करेगी। नीतीश सही समय पर सही फैसला लेंगे।

ये भी पढ़ें

इससे पहले जेडीयू ने कल आरजेडी पर दबाव बढ़ाते हुए उससे कहा था कि 80 विधायक होने का घमंड दिखाने के बजाय वह उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर आरोपों को लेकर खुद को पाक-साफ साबित करे। राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी को सीबीआई ने होटलों के लिए जमीन घोटाले की जांच में नामजद किया है।

'नीतीश भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कभी समझाौता नहीं करेंगे'

दिल्ली, जदयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कभी समझाौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश कुमार का रूख सर्वविदित है। वह इस पर कभी समझाौता नहीं करेंगे।

Latest India News